असम प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रदेश की कमान मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद जताया है। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही संकल्प है, असम के लोगों को भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से मुक्ति दिलाना। बुधवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमान मिलने पर असम के लोगों से काफी प्यार मिल रहा है, काफी सहयोग मिल रहा है। मैं असम के लोगों से मिल रहे इस प्यार के लिए तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी उनके हितों के लिए काम करेगी।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री का उद्देश्य था कि मेरे चरित्र को लेकर सवाल उठाए जाएं। लेकिन, उनका उद्देश्य विफल रहा। शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जिम्मेदारी दी है, उसके लिए मैं पार्टी का तहे दिल से आभारी हूं।
गौरव गोगोई ने कहा कि किसी पर आरोप लगाना असम के मुख्यमंत्री के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। उन्हें बेवजह बातें करना पसंद है। एक समय तक उन्हें राहुल गांधी का बॉडी डबल दिखाई देता था। मेरे संदर्भ में भी उन्हें मेरा बॉडी डबल दिखाई देता होगा। मैं उन्हें दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरे खिलाफ प्रचार किया। इससे मेरी छवि नुकसान को नहीं, फायदा ही हो रहा है।
इससे पहले प्रदेश की कमान मिलने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी। मैं अपने माता-पिता के मार्गदर्शन और अपने परिवार खासकर अपनी पत्नी और बच्चों के सहयोग के बिना यहां नहीं पहुंच पाता।
उन्होंने आगे कहा कि असम में कांग्रेस पार्टी में इतने समर्पित और प्रेरक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। उनकी बुद्धिमत्ता, अनुभव और पार्टी के प्रति समर्पण ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। आने वाले दिनों में मैं असम के लोगों का आशीर्वाद मांगूंगा। मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर अपने राज्य का बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
You may also like
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें
RCB को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाले रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, फाइनल से पहले दे दी चेतावनी
Bihar Crime News: भोजपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, नवादा में पांच साइबर शातिर गिरफ्तार
बड़वानी में अज्ञात खूंखार जानवर ने ली 4 लोगों की जान, ग्रामीणों के प्रदर्शन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें