उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अकराबाद थाना इलाके में कार और कैंटर की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं। यह हादसा अलीगढ़ के अकराबाद थाना इलाके के गोपी पुल पर हुआ।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। हादसे में घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मुताबिक, दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, जिससे गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। बचाव टीम ने आग पर तुरंत आग पर काबू पाया। शवों को निकालकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच चल की जा रही है।
You may also like
Asia Cup 2025 Super-4: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
असम में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की हाउसिंग सोसायटी घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई
हजारीबाग के दीपुगढ़ा में पंचकर्म केंद्र शुरू, प्राचीन चिकित्सा पद्धति से होगा रोगों का उपचार
पाकिस्तान-सऊदी अरब रक्षा समझौता भारतीय कूटनीति की अग्नि परीक्षा कैसे, क्या मोदी सरकार के खिलाफ जाएंगे मोहम्मद बिन सलमान
इंदौर रेलवे स्टेशन पर 8 माह का मासूम अकेला रोता मिला, जीआरपी ने किया सुरक्षित बचाव