Next Story
Newszop

बेगूसराय: गंगा नदी में डूबने से दो युवक की मौत, लोगों का आरोप- पेट्रोल का बहाना बना SDRF ने नहीं बचाया

Send Push
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में गंगा नदी में स्नान के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर जमकर हंगामा किया। मृतकों की पहचान चकवली निवासी शुभम कुमार और बीहट शिव स्थान वार्ड-22 निवासी कुंदन सिंह के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, शुभम कुमार गंगा स्नान के लिए सिमरिया घाट गया था। स्नान के दौरान वह डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए आदित्य कुमार नदी में कूद गया। लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों युवक डूब गए। ईंधन न होने से नाव नहीं चली, लोगों का आरोपस्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटनास्थल पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने पेट्रोल नहीं होने का हवाला देकर तत्काल मदद नहीं की। उन्होंने बताया कि युवकों को डूबते देख लोगों ने बार-बार गुहार लगाई, लेकिन नाव नहीं चलाई गई। इस लापरवाही को लेकर टीम से लोगों की तीखी बहस भी हुई। एक शव बरामद, दूसरे की तलाशघटना के बाद जब ईंधन की व्यवस्था की गई, तब जाकर एसडीआरएफ टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। गोताखोरों की मदद से आदित्य कुमार का शव बरामद कर लिया गया है। चकिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं शुभम कुमार की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी है। विधायक ने जताया दुख, प्रशासन पर उठाए सवालघटना की सूचना मिलते ही तेघरा के विधायक राम रतन सिंह सिमरिया घाट पहुंचे और घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीआरएफ टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया। विधायक ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो बच्चों की जान इसलिए चली गई क्योंकि पेट्रोल का बहाना बनाकर समय रहते मदद नहीं की गई।'
Loving Newspoint? Download the app now