Portugal Skill Worker Visa: पुर्तगाल का नाम लेते ही लोगों के मन में सबसे पहले फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तस्वीर आती है। हालांकि, पुर्तगाल कई शताब्दियों से अपने व्यापार और दक्षिण अमेरिका में अपनी कॉलोनी के लिए जाना जाता रहा है। पुर्तगाल जॉब के लिए भी अच्छा देश माना जाता है, जहां भारतीय भी जाते रहते हैं। अगर आप पुर्तगाल में जॉब करने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है, क्योंकि ये देश नौकरी करने के लिए विदेशी वर्कर्स को बुला रहा है।
Video
दरअसल, पुर्तगाल ने देश में काम की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए एक नया वीजा लॉन्च किया है। ये वीजा उन लोगों को मिलेगा, जो देश में आकर जॉब ढूंढना चाहते हैं। नया वीजा पिछले वर्क-सीकिंग वीजा की जगह लेने वाला है। पुर्तगाल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप का ये देश अपने यहां आने वाले विदेशी वर्कर्स को लेकर नए नियम ला रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए वीजा को लेकर नीतिगत बदलाव किए गए हैं। पुर्तगाल में टेक, हेल्थकेयर और टूरिज्म जॉब के लिए पॉपुलर सेक्टर्स हैं।
वर्क-सीकिंग वीजा के पुराने आवेदन होंगे रद्द
विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि 23 अक्टूबर के बाद से सभी पुराने वर्क-सीकिंग वीजा के लिए अप्वाइंटमेंट कैंसिल कर दिया गया है। पुर्तगाल वाणिज्य दूतावास और वीजा एप्लिकेशन सेंटर्स, जो VFS Global, BLS International और TLScontact द्वारा मैनेज किए जाते हैं। वे अब पिछली कैटेगरी के तहत किए गए वीजा आवेदन को रिजेक्ट कर देंगे। मंत्रालय ने कहा, 'वर्क-सीकिंग वीजा की जगह अब नया स्किल वर्क-सीकिंग वीजा दिया जाएगा।' नया वीजा तब मिलेगा, जब विदेशी कानून के तहत नियमों के अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
क्यों लाया जाएगा स्किल वर्क-सीकिंग वीजा?
दरअसल, दुनियाभर के देश कोशिश कर रहे हैं कि उनके यहां स्किल वर्कर्स आएं, जो देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे पाएं। हर देश की चाहत है कि उसके यहां इंजीनियर्स, डॉक्टर्स, एनालिस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट्स जैसे लोग काम करने आएं। इसके लिए कई तरह की पॉलिसी भी बनाई जा रही हैं, ताकि उनका आगमन सुगम किया जा सके। स्किल वर्क-सीकिंग वीजा को भी पुर्तगाल यही सोचकर ला रहा है, ताकि स्किल वर्कर्स की जॉब ढूंढने में देश में आ सके। उनके देश में आने के बाद उन्हें आसानी से जॉब भी मिल पाए।
Video
दरअसल, पुर्तगाल ने देश में काम की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए एक नया वीजा लॉन्च किया है। ये वीजा उन लोगों को मिलेगा, जो देश में आकर जॉब ढूंढना चाहते हैं। नया वीजा पिछले वर्क-सीकिंग वीजा की जगह लेने वाला है। पुर्तगाल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप का ये देश अपने यहां आने वाले विदेशी वर्कर्स को लेकर नए नियम ला रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए वीजा को लेकर नीतिगत बदलाव किए गए हैं। पुर्तगाल में टेक, हेल्थकेयर और टूरिज्म जॉब के लिए पॉपुलर सेक्टर्स हैं।
वर्क-सीकिंग वीजा के पुराने आवेदन होंगे रद्द
विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि 23 अक्टूबर के बाद से सभी पुराने वर्क-सीकिंग वीजा के लिए अप्वाइंटमेंट कैंसिल कर दिया गया है। पुर्तगाल वाणिज्य दूतावास और वीजा एप्लिकेशन सेंटर्स, जो VFS Global, BLS International और TLScontact द्वारा मैनेज किए जाते हैं। वे अब पिछली कैटेगरी के तहत किए गए वीजा आवेदन को रिजेक्ट कर देंगे। मंत्रालय ने कहा, 'वर्क-सीकिंग वीजा की जगह अब नया स्किल वर्क-सीकिंग वीजा दिया जाएगा।' नया वीजा तब मिलेगा, जब विदेशी कानून के तहत नियमों के अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
क्यों लाया जाएगा स्किल वर्क-सीकिंग वीजा?
दरअसल, दुनियाभर के देश कोशिश कर रहे हैं कि उनके यहां स्किल वर्कर्स आएं, जो देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे पाएं। हर देश की चाहत है कि उसके यहां इंजीनियर्स, डॉक्टर्स, एनालिस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट्स जैसे लोग काम करने आएं। इसके लिए कई तरह की पॉलिसी भी बनाई जा रही हैं, ताकि उनका आगमन सुगम किया जा सके। स्किल वर्क-सीकिंग वीजा को भी पुर्तगाल यही सोचकर ला रहा है, ताकि स्किल वर्कर्स की जॉब ढूंढने में देश में आ सके। उनके देश में आने के बाद उन्हें आसानी से जॉब भी मिल पाए।
You may also like

दीपावली के दीयों पर राजनीति होती रही, लखनऊ से मुरादाबाद तक माटी कला मेलों में हुई 42000000 रुपये की बिक्री

हमारी महिलाएं भी पुरुष टीम की तरह प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही हैं : कोच सुखविंदर टिंकू

जब चिंपांजी ने 'टूल' बनाया और जेन गुडॉल ने उस अनोखे संसार से हमें रूबरू कराया

योगी के 'पप्पू-टप्पू-अप्पू' पर अखिलेश यादव का 'गप्पू और चप्पू' से हमला, बिहार के चुनावी समय में गरमाई UP की सियासत

झारखंड: पलामू में जमीन विवाद में पड़ोसी ने सुपारी किलर से दुकानदार की कराई हत्या, दो गिरफ्तार




