सीकर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार से शेखावाटी के तीन दिन के दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन सीकर में उन्हें एक युवक ने उन्हें काले झंडे दिखाए। दूसरी बड़ी बात यह हुई कि इस दौरान उनके काफिले में एक सांड भी घुस गया। इन अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, NSUI के कार्यकर्ताओं ने सीकर संभाग को बहाल करने, नीमकाथाना को जिला घोषित करने और दूसरी अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक युवक सीएम की गाड़ी के सामने आ गया और मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए।युवाओं के अचानक काफिले के सामने आने के बाद पुलिस देर रात तक विरोध करने वालों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।
सांड घुसने से सुरक्षाकर्मियों में भी मची हलचलइधर, मुख्यमंत्री के काफिले में अचानक एक बेसहारा सांड घुसने से सुरक्षाकर्मियों में थोड़ी देर के लिए हलचल मच गई। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि मुख्यमंत्री का दौरा पहले से तय था। इतनी बड़ी संख्या में लोग स्वागत के लिए जुटने वाले थे, तो इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? 8 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित कियाहालांकि इन घटनाओं के बावजूद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जगह-जगह जोरदार स्वागत भी हुआ। सीकर शहर में कई सामाजिक संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। धोद चौराहे, विनायक होटल, चमड़िया कॉलेज फतेहपुर सहित कई जगहों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए। इससे पहले, मुख्यमंत्री भजनलाल ने धोद, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में 8 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित किया। शेखावाटी में लगातार सीएम को संगठन कार्यक्रमों में शामिल होना है।#CMभजनलाल शनिवार से शेखावाटी के तीन दिन के दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन सीकर में उन्हें एक युवक ने उन्हें काले झंडे दिखाए। दूसरी बड़ी बात यह हुई कि इस दौरान उनके काफिले में एक सांड भी घुस गया। इन अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। pic.twitter.com/xxtjxmXe9r
— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) April 19, 2025
You may also like
दैनिक राशिफल : बुद्धि प्राप्ति के साथ होगी पैसों की वर्षा, इन 4 तरीकों से करें गणपति पूजा
बहस में न्यायालय और उप राष्ट्रपति की चिंता
सिद्ध योग में भगवान सूर्य की कृपा से इन राशियों को मिलेगा चौतरफा लाभ, वीडियो राशिफल में जाने आज किसका पलटेगा भाग्य
ये 13 विटामिन सेहत के लिए जरूरी हैं, आज से करें डाइट में शामिल
रात के अंधेरे में लड़की की तरह करता था श्रंगार और फिर देता था मासूमों को खौफनाक मौत, मरने के बाद प्राइवेट पार्ट के साथ करता था....