आप में से कई लोग फ्लैट या ऊंचे-ऊंचे अपार्टमेंट्स में रहते होंगे, जिसमें आने-जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा तो है, लेकिन अक्सर इन लिफ्ट के चलते कई हादसे भी हो जाते हैं। कई बार लिफ्ट अचानक रुक जाती है, जिसके चलते लोग अंदर ही फंसे रह जाते हैं।
कई बार तो गार्ड भी समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लड़के लिफ्ट में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह घटना किसी रिहायशी सोसायटी की बिल्डिंग की है।
लिफ्ट में फंसे लड़कों ने दिखाई बहादुरी
लिफ्ट का दरवाजा दो मंजिलों के बीच में ही खुल जाता है। इसके बाद सभी लड़के एक-एक करके छोटी सी जगह से कूदकर बाहर निकलते हैं। लिफ्ट में एक छोटा बच्चा भी मौजूद होता है। एक के बाद एक सभी लोग सुरक्षित तरीके से लिफ्ट से बाहर आ जाते हैं।
देखें वायरल वीडियो
जिस तरह से लड़कों ने लिफ्ट का दरवाजा खोला, वह बहुत ही खतरनाक और जोखिम भरा था। लेकिन उस वक्त जान बचाकर निकलने के लिए सिर्फ वही रास्ता था। वायरल वीडियो को एक्स पर @MumbaichaDon नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।
'फाइनल डेस्टिनेशन की याद आ गई'
कई बार तो गार्ड भी समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लड़के लिफ्ट में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यह घटना किसी रिहायशी सोसायटी की बिल्डिंग की है।
लिफ्ट में फंसे लड़कों ने दिखाई बहादुरी
वीडियो में दिख रहा है कि लिफ्ट में फंसे होने के बावजूद ये लड़के घबराए नहीं, बल्कि उन्होंने खुद लिफ्ट से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढा। उन्होंने लिफ्ट की मशीन से थोड़ा छेड़छाड़ करके दरवाजा खोलने की कोशिश की। वीडियो में एक शख्स लिफ्ट का लॉक पकड़कर उसे खोलने की कोशिश करता दिखाई देता है।
लिफ्ट का दरवाजा दो मंजिलों के बीच में ही खुल जाता है। इसके बाद सभी लड़के एक-एक करके छोटी सी जगह से कूदकर बाहर निकलते हैं। लिफ्ट में एक छोटा बच्चा भी मौजूद होता है। एक के बाद एक सभी लोग सुरक्षित तरीके से लिफ्ट से बाहर आ जाते हैं।
देखें वायरल वीडियो
The Final Destination!
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) August 16, 2025
Group, Stuck In Lift, Manages A Hair-Raising Exit.
Never Panic In Any Situation. pic.twitter.com/84sh8BaQvJ
जिस तरह से लड़कों ने लिफ्ट का दरवाजा खोला, वह बहुत ही खतरनाक और जोखिम भरा था। लेकिन उस वक्त जान बचाकर निकलने के लिए सिर्फ वही रास्ता था। वायरल वीडियो को एक्स पर @MumbaichaDon नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।
'फाइनल डेस्टिनेशन की याद आ गई'
अब तक वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भी इस पर अपने रिएक्शन दिए। एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये तो सच में बाल-बाल बचने वाली घटना थी।' एक और यूजर ने लिखा, 'ये सीन देखकर एकदम फाइनल डेस्टिनेशन की याद आ गई।' तीसरे ने कहा, 'बच्चों को पहले बाहर निकाला गया। सच में, लड़के बहादुर थे।'
You may also like
गुलजार की फिल्म 'लेकिन' का संगीत: प्रेम, अकेलापन और यादों की यात्रा
ब्लूफेस की नई प्रेमिका एंजेला ने घर में ली एंट्री
यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!