इस सिंपल हैक की मदद से आप अपनी उंगली भी बचा लेंगे और आपको उसके लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्चने पड़ेंगे। इंटरनेट पर वायरल एक हैक वीडियो में यूजर ने सब्जी काटने के दौरान अपने हाथ पर एक चम्मच लगा रखा होता है। जिसे उसने टेप से चिपकाया होता है। अगर आप मुश्किल से टेप की 2 गट्ठी मारलें, तो आप सुपरफास्ट स्पीड में सब्जियां काट सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा।
किचन का वायरल हैक…
इस वीडियो में व्यक्ति अपने हाथ में एक चम्मच की सीधी साइड को अंगूठे के अंदर की तरफ और उल्टी साइड को अंगूठे के बाहर की तरफ करके उसके ऊपर से 1 से 2 राउंड का टेप लगाता है और हरी सब्जी काटनी शुरु कर देता है।
महज 10 सेकंड यह वीडियो न सिर्फ उन महिलाओं के लिए काम का है, जो तेजी से अपना काम निपटाना चाहती है। बल्कि इस ट्रिक को हॉस्टल, पीजी और किराए का कमरा लेकर घर से दूर रहने वाले बैचलर्स भी ट्राई कर सकते हैं, जो अक्सर चाकू से तेजी से काम करना चाहते है, लेकिन उंगली बचाकर सब्जी काटने के चक्कर में या तो उन्हें समय लगता है, या फिर जल्दबाजी में चोट लग जाती है।
दिल से शुक्रिया…
यह हैक इंटरनेट की जनता को भी बेहद काम का लग रहा है, ऐसे में तमाम इंटरनेट यूजर्स अब कमेंट सेक्शन में आकर हैक सिखाने वाले व्यक्ति को महिला मानते हुए लोग उसे शुक्रिया दीदी लिख रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- बहन तो नहीं, लेकिन एक भाई कह रहा है कि बहुत-बहुत शुक्रिया।दूसरे यूजर ने कहा कि मैं चला खाना बनाने। तीसरे यूजर ने लिखा कि मैंने इसे करके देखा और ये सच में काम करता है। चौथे यूजर ने कहा कि शुक्रिया, ये ट्रिक मेरे काम आएगी।
सोचा कुछ काम की बात बता दूं…
You may also like
इस IPO का GMP बना रॉकेट, देखते ही देखते ऊंचाई पर पहुंच गया, 7 मई को बंद होने वाले इश्यू पर टूट पड़े निवेशक
मप्र में कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज होंगे घोषित
खरगोनः पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज युवा संगम का आयोजन
अच्छा समय आने के संकेत: जानें कैसे पहचानें
तुलसी के पांच पत्ते तकिये के नीचे रखे फिर देखे आपकी किस्मत कमाल 〥