गाजियाबाद: इंदिरापुरम की राजहंस कुटुंब सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन (AOA) ने सोसायटी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए अच्छी पहल की है। यहां गुटके- पान की पीक से सोसायटी को गंदा करने वालों पर अब AOA जुर्माना लगाएगी। एओए ने सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य गेट पर गार्डों और एओए स्टाफ के जरिए फ्लैटों में काम करने वाले मेड, वर्कर और डिलिवरी बॉय आदि की तलाशी का अभियान चलाया है। ताकि वे अपने साथ ये सब न ले जा सकें।
12 मंजिला और 378 फ्लैट वाली सोसायटी में यह नियम बुधवार से ही लागू कर दिया गया है। एओए सचिव सतीश कुमार सुमन ने बताया कि सोसायटी को साफ-सुथरा बनाये रखने में हर निवासी का योगदान जरूरी है।
तलाशी अभियान सर्वसम्मति से चलाया गया
सचिव सतीश ने बताया कि जेब तलाशी अभियान सर्वसम्मति से चलाया गया है। यह नियम निवासियों पर भी लागू है, फिर चाहे वह फ्लैट मालिक हो या किरायेदार। महिलाओं के पर्स-जेब की तलाशी के लिए महिला गार्ड चेकिंग रूम में चेक करती हैं। इसके बावजूद अगर कोई चोरी-छिपे खाता और गंदगी करते पकड़ा गया तो जुर्माना भी लगाया जाएगा।
यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है, क्योंकि राजहंस परिसर में जगह-जगह पान-गुटखा खाकर थूकने की शिकायतें मिल रही थीं। फूलों के गमले, पौध और सीढ़ियों की दीवारों, पैसेज में सब जगह गुटखा -पान मसाला के निशान बन गए थे।
फोटो-वीडियो बनाकर देने की अपील
इस अभियान में सहयोग के लिए निवासियों से अपील की गई है कि अगर कोई भी शख्स राजहंस परिसर में गुटखा, बीड़ी, पान खाते हुए दिखाई दे तो उसकी जानकारी फोटो-वीडियो बनाकर तुरंत AOA कार्यालय को दें। कुछ समय बाद सहयोग देने वाले सक्रीय लोगों और स्वच्छता बरकरार रखने वालों सम्मानित भी किया जाएगा।
12 मंजिला और 378 फ्लैट वाली सोसायटी में यह नियम बुधवार से ही लागू कर दिया गया है। एओए सचिव सतीश कुमार सुमन ने बताया कि सोसायटी को साफ-सुथरा बनाये रखने में हर निवासी का योगदान जरूरी है।
तलाशी अभियान सर्वसम्मति से चलाया गया
सचिव सतीश ने बताया कि जेब तलाशी अभियान सर्वसम्मति से चलाया गया है। यह नियम निवासियों पर भी लागू है, फिर चाहे वह फ्लैट मालिक हो या किरायेदार। महिलाओं के पर्स-जेब की तलाशी के लिए महिला गार्ड चेकिंग रूम में चेक करती हैं। इसके बावजूद अगर कोई चोरी-छिपे खाता और गंदगी करते पकड़ा गया तो जुर्माना भी लगाया जाएगा।
यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है, क्योंकि राजहंस परिसर में जगह-जगह पान-गुटखा खाकर थूकने की शिकायतें मिल रही थीं। फूलों के गमले, पौध और सीढ़ियों की दीवारों, पैसेज में सब जगह गुटखा -पान मसाला के निशान बन गए थे।
फोटो-वीडियो बनाकर देने की अपील
इस अभियान में सहयोग के लिए निवासियों से अपील की गई है कि अगर कोई भी शख्स राजहंस परिसर में गुटखा, बीड़ी, पान खाते हुए दिखाई दे तो उसकी जानकारी फोटो-वीडियो बनाकर तुरंत AOA कार्यालय को दें। कुछ समय बाद सहयोग देने वाले सक्रीय लोगों और स्वच्छता बरकरार रखने वालों सम्मानित भी किया जाएगा।
You may also like
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी नही जानते हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता`
Gold Price Today : क्या आज सोने में पैसा लगाने का सही मौका है? 30 अगस्त 2025 को सोने की कीमतें
Pooja Ghar rules: आप भी अपना लेंगे अगर ये नियम तो बदल जाएगी किस्मत, पैसों की होगी आप पर...
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे`
क्या रोहित, कोहली और शमी 2027 वनडे विश्व कप में खेल पाएंगे? जानें इरफान पठान की राय