बॉल बदलने में हुई लेट लतीफी से टूटा राजस्थान का लय

राजस्थान के रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए जब आवेश खान अंतिम ओवर करने आए तो पहली बॉल के बाद अंपायर ने मैच को रोक दिया। अंपायर के इस फैसले पर पंत ने भी किसी तरह की असहमति नहीं जताई। दरअसल अंपायर ने पाया कि गेंद की सिलाई के के कुछ धागे निकल आए हैं। ऐसे में गेंद को बदल दिया। इस पूरे प्रक्रिया में खेल कुछ समय के लिए रुक गया। ऐसे में पंत को अंतिम ओवर में रणनीति बनाने का समय मिल गया। वहीं राजस्थान के बल्लेबाजों का इस दौरान लय टूट गया और वह लक्ष्य से सिर्फ 2 रन दूर रह गए।
19वां ओवर शार्दुल ठाकुर से नहीं कराया
राजस्थान के खिलाफ इस मैच में ऋषभ पंत का एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक शार्दुल ठाकुर से 19वां ओवर नहीं कराना भी रहा। शार्दुल के पास स्पेल का एक ओवर बचा हुआ था और उन्होंने एक विकेट भी निकाले थे, लेकिन इसके बावजूद पंत ने प्रिंस यादव पर भरोसा दिखाया। प्रिंस ने 19वें ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च किए, जिससे अंतिम ओवर में आवेश को डिफेंड करने के लिए 9 रन मिले। पंत का यह फैसला भी लखनऊ के जीत का एक बड़ा कारण रही।
एडेन मार्कराम से गेंदबाजी करा के पंत ने सबको चौकाया
ऋषभ पंत ने इस मैच में एडन मार्करम से गेंदबाजी करवाई, जोकि काफी असरदार भी साबित हुए। उन्होंने मैच में दो ओवर डाले और सिर्फ 18 रन देकर एकमात्र बड़ा विकेट वैभव सूर्यवंशी का लिया। हालांकि, पहले ओवर में मार्करम को मार पड़ी थी। यशस्वी जायसवाल और वैभव ने मिलकर 14 रन बनाए थे। लेकिन पंत ने मार्करम पर भरोसा दिखाया और उनसे एक और ओवर डलवाया। मार्करम ने लखनऊ की तरफ से राजस्थान का पहला विकेट लिया था।
You may also like
भारत में महिला वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी पाकिस्तान टीम, PCB के मुखिया ने ठानी जिद्द
IPL 2025 RCB vs PBKS Players Records: चंडीगढ़ के स्टेडियम पर इन खिलाड़ियों का है शानदार रिकॉर्ड
शरीर के इस खास हिस्से पर तिल का निशान होना क्या संकेत देता है? हजारों में एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर मौजूद यह तिल कैसे बदल सकता है उनका जीवन ∘∘
आवेश ने गेंदबाज़ी में किया कमाल और बने जीत के हीरो, पर छा गए वैभव सूर्यवंशी
अमेरिकी टैरिफ से अरब देशों के गैर-तेल निर्यात को खतरा : संयुक्त राष्ट्र एजेंसी