वरुण शर्मा, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कालिंदी कुंज क्षेत्र में माचिस को लेकर हुई कहासुनी के दौरान जमकर बवाल हुआ। कहासुनी के बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने जांच शुरू कर दी है। घटना देर रात की है, जब चमन विहार कॉलोनी में देवी मां का जागरण चल रहा था। जागरण से लौटते समय तीन दोस्त अनुज, शोभित और शिवम कालिंदी कुंज पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ अन्य लोग भी पहुंच गए। जहां माचिस को लेकर कहासुनी हुई, जो इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस झगड़े में अनुज को सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं शोभित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद तीसरा युवक शिवम मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर फील्ड यूनिट जांच में जुटी हुई है। वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि घटना कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि तीन युवक जागरण से लौट रहे थे, उसी दौरान माचिस को लेकर विवाद हुआ। एक युवक की मृत्यु हो गई है और दूसरा घायल है।तीसरे युवक की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की पास टीम में गठित की गई हैं। पुलिस की पांच टीम में गठित कर दी गई है।
You may also like
SM Trends: 23 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
डायबिटीज पर लगेगा ब्रेक! चिरायता के चमत्कारी फायदे और सेवन का सही तरीका
पुष्कर टूर प्लान: ब्रह्मा मंदिर से ऊंट मेले तक, जानिए क्या है खास और कहां ठहरें
EV Charging Station Business: Earn ₹2,000 Daily with This Fast-Growing Opportunity in India
Indian Railway: वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं आसानी से निचली बर्थ सुरक्षित कर सकती हैं