लेकिन हार्ट अटैक कैसे आता है? क्या यह अचानक आता है या फिर जान लेने से पहले चेतावनी देता है? इसके बारे में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर रोबिन शर्मा ने बताया है। उनका कहना है कि हार्ट अटैक कभी भी अचानक नहीं आता, वो आने से कई महीने पहले सिग्नल देना शुरू कर देता है। जिन्हें अधिकतर लोग इग्नोर कर देते हैं, क्योंकि आपको उनके बारे में मालूम नहीं होता।
हार्ट अटैक के इन 5 लक्षणों के बारे में डॉक्टर ने विस्तार से बताया है। अगर आपको खुद के अंदर ये 5 खतरनाक सिग्नल दिखते हैं तो डॉक्टर से मिलने में देरी ना करें। वक्त पर इलाज मिलने और जिंदगी में बदलाव लाने से इस जानलेवा स्थिति से बचा जा सकता है।
चक्कर आना या अंधेरा दिखना
बैठकर उठते समय या आगे झुकते समय चक्कर आना या अंधेरा दिखाई देना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि दिल कमजोर होने से ब्लड सर्कुलेशन कमजोर हो जाता है। इस वजह से सभी अंगों में और खासतौर पर मस्तिष्क में ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है। ये चक्कर हार्ट के ढंग से ब्लड पंप नहीं करने का संकेत हो सकता है।
पैर सूजना
पैरों में सूजन दिखना दिल की कमजोरी का संकेत हो सकता है। ऐसा शरीर से फालतू फ्लूइड बाहर नहीं निकल पाने की वजह से होता है। गुरुत्वाकर्षण के चलते वो सारा फ्लूइड पैरों या टखनों में जाकर जमा होने लगता है। यह हार्ट फेलियर का बहुत बड़ा संकेत हो सकता है।
हार्ट अटैक के 1 महीना पहले दिखने वाले संकेत
हर वक्त थकावट
डॉक्टर ने हमेशा बहुत ज्यादा थकान बनी रहने को दिल की कमजोरी का लक्षण बताया है। क्योंकि दिल का काम पूरे शरीर तक ऑक्सीजन पहुंचाना होता है और जब दिल ढंग से ब्लड पंप नहीं कर पाता तो मांसपेशियों में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है और ताकत खोने लगती है।
सांस फूलना

हार्ट अटैक के इस लक्षण पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। चलने या सीढ़ी चढ़ने पर सांस फूलना या घबराहट-बेचैनी होना और बैठने पर आराम मिलना एग्जर्शनल डिस्पैसिया कहलाता है। जब हार्ट की ब्लड पंपिंग की क्षमता गिरने लगती है तो फेफड़ों में ब्लड जमने लगता है और ऑक्सीजन की कमी से शरीर को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।
छाती में भारीपन
छाती में हमेशा जकड़न या भारीपन बने रहना एंजाइना के लक्षण हो सकते हैं। जब दिल की मांसपेशियों को पर्याप्त खून नहीं मिल पाता तो अक्सर ऐसा दर्द सीने से गर्दन, जबड़े और हाथों तक फैल सकता है। इन लक्षणों को इग्नोर करना आपके लिए बहुत अधिक खतरनाक हो सकता है।डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित रील पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
You may also like
पाकिस्तानी नेता ने की PM Modi की तारीफ, इन्हें बचाने की कर दी है अपील
आज बड़वानी जिला अस्पताल में लगेगा वृहद निःशुल्क नेत्र शिविर
टीकाराम जूली की सीएम को चिट्ठी! उठाया छात्रों की स्कॉलरशिप में देरी का मुद्दा, लिखा - 'एजुकेशन लोन लेने के लिए मजबूर हुए छात्र'
बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ 'पॉक्सो' के तहत केस तो बंद हो गया लेकिन आगे और क्या हो सकता है
Rajasthan: शर्मनाक हरकत, एमआरआई के लिए कपड़े बदल रही महिला का गार्ड ने बना लिया प्राइवेट वीडियो....नजर पड़ी तो महिला के तो...