Next Story
Newszop

इधर चेन्नई सुपर के बुझे चेहरे, उधर हैदराबाद को गजब जश्न... 5 तस्वीरों में देखें मैच का रोमांच

Send Push

चेपॉक होम ग्राउंड होने की वजह से धोनी की टीम को सपोर्ट करने के लिए काफी तादाद में दर्शक पहुंचे थे। लेकिन, इस सीजन सीएसके की लगातार हार से फैंस का एक बार फिर दिल टूट गया। दूसरी ओर, हैदराबाद ने इस सीजन में तीसरी जीत सुनिश्चित की। इसी के साथ वह पहली बार सीएसके को उसी के घर में मात देने में कामयाब रही। चेन्नई ने 155 रन का टारगेट हैदराबाद को दिया था, जो उन्होंने पांच विकेट रहते 18.4 ओवर में चेज कर लिया। आइये आपको पांच तस्वीरों में मैच के रोमांचक पलों के बारे में बताते हैं।


डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली तूफानी पारी image

बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने चार छक्के और एक चौके की मदद से 25 गेंद में 42 रन बनाए। उनकी तेज तर्रार पारी की वजह से ही सीएसके इस स्कोर तक पहुंच पाई।


धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, सस्ते में हुए आउट image

एमएस धोनी सनराइजर्स के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। हालांकि, वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे। धोनी 10 गेंद में 6 रन ही बना पाए और हर्षल पटेल ने उनको आउट कर दिया।


हर्षल पटेल ने लिए 4 विकेट image

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हर्षल पटेल काफी असरदार साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। हर्षल ने सैम करन, एमएस धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस और नूर अहमद को आउट किया।


कामिंदु मेंडिस ने बल्लेबाजी-गेंदबाजी और फील्डिंग में किया कमाल image

कामिंदु मेंडिस ने सीएसके के खिलाफ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में कमाल कर दिया। उन्होंने तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। डेवाल्ड ब्रेविस का उड़ते हुए गजब कैच पकड़ा। फिर रनचेज में नाबाद 32 रन की मैच विनिंग पारी खेली।


शमी ने मैच की पहली बॉल पर लिया विकेट image

मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच की पहली बॉल पर विकेट लिया। उन्होंने शेख रशीद को आउट किया था।

Loving Newspoint? Download the app now