नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल इस वक्त जारी है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 518 रन बोर्ड पर टांगे। जवाब में टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 248 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 270 रन की बढ़त ली और वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दे दिया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिससे हर कोई हैरान हो गया।
वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी
वाशिंगटन सुंदर ने एक शानदार गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एलॉक एथनाज को बोल्ड कर दिया। यह गेंद इतनी बेहतरीन थी कि एथनाज पूरी तरह से चकमा खा गए और बोल्ड हो गए। यह वाशिंगटन सुंदर का इस मैच में पहला विकेट था और इसे किसी भी स्पिनर के लिए एक ड्रीम बॉल कहा जा सकता है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी जिसमें कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके।
बल्लेबाज को समझ नहीं आई गेंद
दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल और एलॉक एथनाज ने मिलकर सत्र को बिना किसी और नुकसान के समाप्त करने की कोशिश की। लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने एक लगभग परफेक्ट गेंद फेंकी जिसने एथनाज को बोल्ड कर दिया। सुंदर की यह गेंद मध्य स्टंप की ओर थोड़ी सी अंदर आई और फिर अचानक बाहर की ओर टर्न कर गई। एथनाज जो बचाव करने की कोशिश कर रहे थे गेंद की लेट मूवमेंट से पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद सीधे उनके ऑफ स्टंप को जा लगी। 17 गेंदों पर 7 रन बनाकर एथनाज को पवेलियन लौटना पड़ा। इस विकेट से एथनाज काफी हैरान दिखे।
248 रन पर सिमटी वेस्टइंडीजइससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। इस पारी में कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा जिन्होंने पांच विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने भी तीन विकेट लेकर टीम को मजबूती दी। वेस्टइंडीज के लिए एलॉक एथनाज ने 41 रन बनाए जो उनकी टीम के लिए सर्वाधिक थे। तेजनारायण चंद्रपॉल और शाई होप ने भी अच्छी शुरुआत की लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।
वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी
वाशिंगटन सुंदर ने एक शानदार गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एलॉक एथनाज को बोल्ड कर दिया। यह गेंद इतनी बेहतरीन थी कि एथनाज पूरी तरह से चकमा खा गए और बोल्ड हो गए। यह वाशिंगटन सुंदर का इस मैच में पहला विकेट था और इसे किसी भी स्पिनर के लिए एक ड्रीम बॉल कहा जा सकता है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी जिसमें कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके।
Drift drags Athanaze’s bat towards leg. Creates a gap for the ball to spin across the LHB and onto the stumps. Brilliant bowling from Washington Sundar. He keeps doing it! pic.twitter.com/E0Sy9WQWr6
— Amar Sohal (@sohalamarsingh) October 12, 2025
बल्लेबाज को समझ नहीं आई गेंद
दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल और एलॉक एथनाज ने मिलकर सत्र को बिना किसी और नुकसान के समाप्त करने की कोशिश की। लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने एक लगभग परफेक्ट गेंद फेंकी जिसने एथनाज को बोल्ड कर दिया। सुंदर की यह गेंद मध्य स्टंप की ओर थोड़ी सी अंदर आई और फिर अचानक बाहर की ओर टर्न कर गई। एथनाज जो बचाव करने की कोशिश कर रहे थे गेंद की लेट मूवमेंट से पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद सीधे उनके ऑफ स्टंप को जा लगी। 17 गेंदों पर 7 रन बनाकर एथनाज को पवेलियन लौटना पड़ा। इस विकेट से एथनाज काफी हैरान दिखे।
248 रन पर सिमटी वेस्टइंडीजइससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 248 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। इस पारी में कुलदीप यादव का प्रदर्शन शानदार रहा जिन्होंने पांच विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने भी तीन विकेट लेकर टीम को मजबूती दी। वेस्टइंडीज के लिए एलॉक एथनाज ने 41 रन बनाए जो उनकी टीम के लिए सर्वाधिक थे। तेजनारायण चंद्रपॉल और शाई होप ने भी अच्छी शुरुआत की लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।
You may also like
330 रन बनाकर भी हार गए... ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता रोमांचक मैच, महिला वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी हार
अंगुठे के पास वाली उंगली बताती है वैवाहिक` जीवन का राज, जानिए पति पत्नी में किसकी चलेगी
बिहार विधानसभा चुनाव: पासवान परिवार का गढ़ हाजीपुर, दलित-मुस्लिम वोटर होंगे निर्णायक
सेवा, निष्ठा और भरोसे का संदेश लेकर लोगों तक पहुंचते हैं ग्रामीण डाक सेवक
बेटियों की स्वतंत्रता को लेकर टीएमसी प्रमुख का बयान राजनीतिक पतन की पराकाष्ठा: सीएम रेखा गुप्ता