नई दिल्ली: आए दिन ट्रेन से फोन और कीमती सामान चोरी और स्नैचिंग की खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई यात्री फोन छीनने वाले के घर तक पहुंच जाएं। कुछ ऐसे ही मामला हरिनगर आश्रम से सामने आया है। आश्रम फ्लाईओवर के पास धीमी रफ्तार में चल रही ट्रेन के गेट पर मोबाइल फोन पर बात कर रहे यात्री से नीचे खड़े एक युवक ने फोन झपट लिया। फोन को लेकर भाग रहे युवक को देखकर यात्री ने भी चलती ट्रेन से नीचे छलांग लगा दी। झपटमार का पीछा करते हुए पीड़ित यात्री उसके घर तक जा पहुंचे।
ट्रेन के गेट से यात्री से छीना फोनमामले की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस से पहले आरोपी फरार हो गया। हालांकि उसकी मां द्वारा दिखाए गए आधार कार्ड पर लगे फोटो से उसकी पहचान हुई। हजरत निजामुद्दीन रेलवे पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
स्नैचर्स नींद, लापरवाही का उठाते हैं फायदाहर दिन लाखों एक से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं। लोग किफायती और आरामदायक होने के चलते ट्रेन में सफर करने को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। शायद जेब कतरे और स्नैचर्स भी इसी चीज का फायदा उठाते हैं और यात्रियों की जेब और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेते हैं। कई बार यात्री नींद या लापरवाही के चलते अपने फोन, वॉलेट या बैग का ध्यान नहीं रख पाते और मौका देखकर चोर सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
ट्रेन के गेट से यात्री से छीना फोनमामले की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस से पहले आरोपी फरार हो गया। हालांकि उसकी मां द्वारा दिखाए गए आधार कार्ड पर लगे फोटो से उसकी पहचान हुई। हजरत निजामुद्दीन रेलवे पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
स्नैचर्स नींद, लापरवाही का उठाते हैं फायदाहर दिन लाखों एक से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं। लोग किफायती और आरामदायक होने के चलते ट्रेन में सफर करने को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। शायद जेब कतरे और स्नैचर्स भी इसी चीज का फायदा उठाते हैं और यात्रियों की जेब और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेते हैं। कई बार यात्री नींद या लापरवाही के चलते अपने फोन, वॉलेट या बैग का ध्यान नहीं रख पाते और मौका देखकर चोर सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
You may also like

Bihar Election 2025: मैं लालू यादव का बेटा हूं.. मोकामा की भाषण में तेजस्वी ने दुलारचंद का नाम तक नहीं लिया

बहनों को केवल 10 हजार नहीं 2 लाख देगी NDA, एमपी के CM मोहन ने बिहार के मधुबनी में दिया बड़ा भरोसा

IND vs AUS: जब बुमराह जैसा... अर्शदीप सिंह को क्यों मिलते हैं ज्यादा विकेट, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद खुल खोला राज

IND W vs SA W Final: 73 मीटर लंबा मैच का पहला छक्का, वाह शेफाली वाह, स्टैंड में बैठे सचिन को याद दिलाया उनका फेवरेट सिक्सर

फार्मˈ हाउस में चल रहा था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक﹒




