अंबेडकरनगर: अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख महंत राजू दास ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर सुर्खियां बटोर ली हैं। रामलीला महोत्सव के समापन समारोह में उन्होंने सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणियां करने वाले जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों को 'जूता मारकर ठीक' करना चाहिए। महंत राजू दास ने समाज से अपील की कि ऐसे अपमान करने वालों का सामूहिक बहिष्कार किया जाए। महंत राजू दास अंबेडकरनगर के हासिमगढ़ छितौनी गांव में रामलीला महोत्सव के समापन के लिए पहुंचे थे।
कार्यक्रम के दौरान महंत राजूदास ने बिना नाम लिए पूर्व परिवहन मंत्री और सपा विधायक राम अचल राजभर पर सीधा प्रहार किया। उनका यह बयान सपा विधायक राम अचल राजभर के हालिया विवादित वीडियो पर केंद्रित था, जिसमें उन्होंने रामायण जलाने वालों की तारीफ की थी।
"जो धर्म की निंदा करेगा, उसे समाज बहिष्कार करे"महंत राजू दास ने कहा, सनातन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले जनप्रतिनिधियों को जूता मारकर ठीक करना चाहिए। समाज को ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए। जो धर्म का अपमान करेगा, उसे समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा। जब हम धर्म की रक्षा करेंगे, तब धर्म हमारी रक्षा करेगा। उन्होंने राजनीतिक स्वार्थ में धर्म का मजाक उड़ाने वालों पर नाराजगी जताते हुए जोर दिया कि सनातन धर्म सृष्टि की आत्मा है और किसी से नहीं डरता।
भगवान राम का उदाहरण देते हुए महंत ने कहा, एक तरफ भगवान राम ने राजपाट छोड़ वनवास स्वीकार किया, समाज से छुआछूत मिटाने का प्रयास किया। लेकिन आज उनके कुछ वंशज सनातन और देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं, यह दुर्भाग्य है।
उन्होंने रामचरितमानस को जीवन का मार्गदर्शन बताते हुए अपील की कि हर परिवार में इसका एक दोहा रोज पढ़ा जाए, ताकि पारिवारिक कलह कम हो। रामचरितमानस केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि संस्कारों का स्रोत है। अगर हर घर में धर्म की बात होगी, तो समाज में कभी कलह नहीं होगा।
रामअचल राजभर का पुराना बयान सपा विधायक रामअचल राजभर का 13 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 27 सेकंड का वीडियो PDA मीटिंग के दौरान का था। इसमें उन्होंने रामायण जलाने वाले पेरियार रामास्वामी नायकर, संत गाडगिल महाराज और ललई सिंह यादव जैसे व्यक्तियों की तारीफ की थी।
राजभर ने कहा था पढ़िए अपने संतों, महापुरुषों और गुरुओं का इतिहास, तब दिमाग का ताला खुलेगा। तब आप कुंभ नहीं जाओगे, अयोध्या नहीं जाओगे, बल्कि अपने बच्चों को स्कूल भेजोगे।
इसके अलावा, वीडियो में राजभर ने भाजपा नेताओं के दामादों को मुस्लिम बताते हुए मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और अशोक सिंघल का जिक्र किया। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर भी तंज कसा कि उनके भाई कट्टा रखने के आरोप में जेल गए। साथ ही, आजादी के बाद सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनने से वंचित रखने का आरोप नेहरू पर लगाया। इस बयान पर व्यापक विरोध हुआ था और अब महंत राजू दास ने इसे दोहराते हुए राजभर को राक्षस करार दिया।
कार्यक्रम के दौरान महंत राजूदास ने बिना नाम लिए पूर्व परिवहन मंत्री और सपा विधायक राम अचल राजभर पर सीधा प्रहार किया। उनका यह बयान सपा विधायक राम अचल राजभर के हालिया विवादित वीडियो पर केंद्रित था, जिसमें उन्होंने रामायण जलाने वालों की तारीफ की थी।
"जो धर्म की निंदा करेगा, उसे समाज बहिष्कार करे"महंत राजू दास ने कहा, सनातन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले जनप्रतिनिधियों को जूता मारकर ठीक करना चाहिए। समाज को ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए। जो धर्म का अपमान करेगा, उसे समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा। जब हम धर्म की रक्षा करेंगे, तब धर्म हमारी रक्षा करेगा। उन्होंने राजनीतिक स्वार्थ में धर्म का मजाक उड़ाने वालों पर नाराजगी जताते हुए जोर दिया कि सनातन धर्म सृष्टि की आत्मा है और किसी से नहीं डरता।
भगवान राम का उदाहरण देते हुए महंत ने कहा, एक तरफ भगवान राम ने राजपाट छोड़ वनवास स्वीकार किया, समाज से छुआछूत मिटाने का प्रयास किया। लेकिन आज उनके कुछ वंशज सनातन और देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं, यह दुर्भाग्य है।
उन्होंने रामचरितमानस को जीवन का मार्गदर्शन बताते हुए अपील की कि हर परिवार में इसका एक दोहा रोज पढ़ा जाए, ताकि पारिवारिक कलह कम हो। रामचरितमानस केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि संस्कारों का स्रोत है। अगर हर घर में धर्म की बात होगी, तो समाज में कभी कलह नहीं होगा।
रामअचल राजभर का पुराना बयान सपा विधायक रामअचल राजभर का 13 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 27 सेकंड का वीडियो PDA मीटिंग के दौरान का था। इसमें उन्होंने रामायण जलाने वाले पेरियार रामास्वामी नायकर, संत गाडगिल महाराज और ललई सिंह यादव जैसे व्यक्तियों की तारीफ की थी।
राजभर ने कहा था पढ़िए अपने संतों, महापुरुषों और गुरुओं का इतिहास, तब दिमाग का ताला खुलेगा। तब आप कुंभ नहीं जाओगे, अयोध्या नहीं जाओगे, बल्कि अपने बच्चों को स्कूल भेजोगे।
इसके अलावा, वीडियो में राजभर ने भाजपा नेताओं के दामादों को मुस्लिम बताते हुए मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और अशोक सिंघल का जिक्र किया। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर भी तंज कसा कि उनके भाई कट्टा रखने के आरोप में जेल गए। साथ ही, आजादी के बाद सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनने से वंचित रखने का आरोप नेहरू पर लगाया। इस बयान पर व्यापक विरोध हुआ था और अब महंत राजू दास ने इसे दोहराते हुए राजभर को राक्षस करार दिया।
You may also like

रामलला के दर्शन और आरती का समय बदल गया, अब अयोध्या में मंदिर जाने से पहले जानिए टाइमिंग

भारत के 'चिकन नेक' तक जाएंगे पाकिस्तानी सेना के दूसरे सबसे बड़े जनरल, बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे, युनूस की चाल से बड़ा खतरा

IND vs AUS: ना 1 रन कम और ना ज्यादा, ये रिकॉर्ड देखकर आप भी विराट कोहली को कह उठेंगे 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

जब सतीश शाह के फैन ने पार की बदतमीजी की हद, OT मैं मौत से लड़ रही थीं पत्नी और कर रहा था मसखरी, पड़ जाता थप्पड़

थाईवान की बहाली की 80वीं वर्षगांठ मनाने की महासभा पेइचिंग में आयोजित




