मई महीने के इस नए हफ्ते में जहां मौसम की तपिश बढ़ती जा रही है, वहीं एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी तापमान बढ़ने वाला है। सिनेमाघरों में जहां इस शुक्रवार, 23 मई को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' रिलीज होगी, वहीं सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की 'केसरी वीर', तुषार कपूर की 'कंपकपी' और विनय पाठक की 'चिड़िया' भी दस्तक देगी। इस बीच 19 मई से 25 मई के बीच OTT की दुनिया में भी 7 नई वेब सीरीज और फिल्मों का दम दिखेगा। चर्चा यह भी है कि सलमान खान की 'सिकंदर' भी इसी हफ्ते के आखिर में ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं है। आइए, एक नजर डालते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों पर- HeartBeat season 2 (22 May 2025) 'हार्टबीट' वेब सीरीज इस हफ्ते अपने दूसरे सीजन के साथ धड़कनें बढ़ाने आ रही है। कहानी में डॉ. रीना (दीपा बालू) आरके मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में एक डॉक्टर के तौर पर कदम रखती हैं। अब वह एक अनाड़ी ट्रेनी नहीं है। रीना अब नए ट्रेनी डॉक्टर्स को सलाह देने और मुश्किल से मुश्किल केसेज को अपनी काबिलियत से ठीक करने आई है। लेकिन इन सब के बीच वह अपनी पर्सनल लाइफ की इमोशनल भूलभुलैया को भी पार करेगी। अर्जुन (चारुकेश), अब अस्पताल का अध्यक्ष है। अपनी अलग हो चुकी मां डॉ. राठी (अनुमोल) के साथ उसके अनसुलझे रिश्ते का तनाव भी देखने को मिलेगा। 'हार्टबीट सीजन 2' वेब सीरीज गुरुवार, 22 मई को JioHotstar पर रिलीज होगी। Knock Knock... Kaun hai?? (22 May 2025) दोस्ती, जलन और मोबाइल ऐप्स की खतरनाक दुनिया के बीच एक खूनी खेल की कहानी पर बनी नई वेब सीरीज 'नॉक नॉक... कौन है??' इसी हफ्ते रिलीज हो रही है। इस थ्रिलर सीरीज की कहानी में तान्या और रोहन हैं। एक पार्टी में तान्या के साथ कुछ बुरा होता है, जिसके बाद वह एक रहस्यमयी मोबाइल ऐप से मदद मांगती है। लेकिन उसे पता नहीं होता है कि यह मदद, असल में उसकी जिंदगी को नरक से बदतर बना देगी। अनिरुद्ध राजधरकर के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में आध्या आनंद, कुश जोतवानी और अर्जुन देसवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 22 मई 2025 से Amazon MX Player पर स्ट्रीम होने वाली है। Sikandar (25 May 2025) सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन-ड्रामा 'सिकंदर' ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 110 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन ही कर पाई, जो सलमान के स्टारडम के मुकाबले फीका ही समझा जाएगा। अब खबर है कि 'सिकंदर' को इसी हफ्ते के आखिर में 25 मई 2025 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज करने की तैयारी है। हालांकि, मेकर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से अभी तक इस ओर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। Motorheads (20 May 2025) ओटीटी की दुनिया में 'मदरहेड्स' एक नई वेब सीरीज है। यह पेंसिल्वेनिया के जंग खाए हुए शहर आयरनवुड, वहां के युवा विद्रोह, पारिवारिक रहस्यों की कहानी है। सीरीज के केंद्र में लोगन मैडॉक्स (रयान फिलिप) हैं, जो एक एक्स NASCAR मैकेनिक हैं। वह अपने अतीत और कुख्यात भाई क्रिश्चियन की विरासत से जूझ रहे हैं। कहानी में नया मोड़ तब आता है, जब उसकी भतीजी और भतीजे, कैटलिन (मेलिसा कोलाज़ो) और जैक (माइकल सिमिनो) शहर में आते हैं। वे आयरनवुड के अंडरग्राउंड स्ट्रीट रेसिंग में दिलचस्पी दिखाते हैं, अपने पिता के रहस्यमयी अंदाज में लापता होने के बारे में सच्चाई की तलाश करते हैं। यह रोमांचक सीरीज आपको पसंद आ सकती है। 'मोटरहेड्स' 20 मई 2025 को OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर रिलीज होगी। Landman (21 May 2025) अमेरिकी वेब सीरीज 'लैंडमैन' पश्चिमी टेक्सास के तेल के भंडार वाले मैदान की कहानी है। यहां महत्वाकांक्षा और ताकत का युद्ध छिड़ा हुआ है। तेल पट्टों और कॉर्पोरेट राजनीति की दुनिया में हमारी मुलाकात एक अनुभवी लैंडमैन टॉमी नॉरिस (बिली बॉब थॉर्नटन) से होती है। जैसे-जैसे नॉरिस इस कार्टेल की धमकियों और कंपनी के अंदरूनी कलह से जूझता है, उसका परिवार भी इस खेल में दांव पर लग जाता है। पॉडकास्ट 'बूमटाउन' से प्रेरित यह सीरीज, तेल के बाजार, अर्थव्यवस्था और भू-राजनीति को नया रूप देने वाले अरबपतियों की काली दुनिया में लेकर जाती है। सीरीज में डेमी मूर और जॉन हैम भी हैं। आप 21 मई 2025 से इस सीरीज को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। Nine Perfect Strangers season 2 (21 May 2025) 'नाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' सीजन-2 में रहस्यमयी वेलनेस गुरु माशा दिमित्रिचेंको (निकोल किडमैन) ऑस्ट्रियाई आल्प्स में मेहमानों के एक नए समूह का मार्गदर्शन करने के लिए लौटती हैं। इस सीजन में हेनरी गोल्डिंग, एनी मर्फी, क्रिस्टीन बारांस्की, मरे बार्टलेट, डॉली डी लियोन, मैसी रिचर्डसन-सेलर्स, किंग प्रिंसेस, अरास आयडिन, लुकास इंग्लैंडर, मार्क स्ट्रॉन्ग और लीना ओलिन सहित नए कलाकारों की टुकड़ी है। सीरीज में तब तनाव बढ़ जाता है, जब माशा साइकेडेलिक थेरेपी सहित अपने अपरंपरागत तरीकों का इस्तेमाल करती है। उसके सारे मेहमान इस कारण अपने सबसे गहरे दुखों और रहस्यों का सामना करते हैं, जिससे चौंकाने वाले खुलासे सामने आते हैं। 'नाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर्स सीजन 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर 21 मई को रिलीज होगी। She’s The People (22 May 2025) 'शी इज द पीपल' टायलर पेरी की नई कॉमेडी सीरीज है। यह मिसिसिपी की नए लेफ्टिनेंट गवर्नर एंटोनेट डंकरसन (टेरी जे. वॉन) के इर्द-गिर्द है। वह खुद को एक संरक्षक गवर्नर के तौर पर राजनीति के जोखिम भरी दुनिया से जूझते हैं। अपने काम की चुनौतियों के साथ-साथ उसे अपने परिवार की बिगड़ते बैलेंस को भी संभालना है। सीरीज में जेड नोवा, ड्रू ओलिविया टिलमैन, ट्रे बॉयड, डायन ब्रूक्स और जो मैरी पेटन भी हैं। यह सीरीज आप 22 मई 2025 से Netflix पर देख सकते हैं। Our Unwritten Seoul (24 May 2025) के-ड्रामा के दीवाननों के लिए 'आवर अनरिटन सियोल' एक ऐसी ड्रामा सीरीज है, जो जुड़वां बहनों की कहानी है। पार्क बो-यंग ने जुड़वां बहनों यू मी-जी और यू मी-राय का किरदार निभाया है। ये दिखने में एक जैसी हैं, लेकिन दोनों की पर्सनैलिटी बिल्कुल अलग है। मी-जी, कभी एक होनहार एथलीट थी, लेकिन अब बेफिक्र जिंदगी जी रही है। जबकि मी-राय सियोल के अमीर लोगों के बीच काम करने वाली एक तेज तर्रार पब्लिक सरवेंट है। किस्मत एक ऐसा मोड़ लेती है, जहां दोनों बहनों को अपनी पहचान बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। अब वे एक-दूसरे की विपरीत दुनिया में हैं। यहां चुनौतियां तो हैं ही, साथ ही छिपी सच्चाइयों का पर्दाफाश भी है। यह नई कोरियन-ड्रामा वेब सीरीज 24 मई 2025 से Netflix पर स्ट्रीम होगी। Sirens (25 May 2025) 'सायरन' एक अमेरिकी डार्क कॉमेडी लिमिटेड सीरीज है, जिसे मौली स्मिथ मेट्जलर ने बनाया है। यह उनके 2011 के नाटक 'एलेमेनो पी' पर आधारित है। कहानी एक समुद्र तट पर बसे शानदार एस्टेट में एक वीकेंड की है। इसमें मेगन फेही ने डेवॉन की भूमिका निभाई है, जो एक घटिया सामाजिक कार्यकर्ता है। वो अपनी छोटी बहन सिमोन (मिली एल्कॉक) के अपने नए बॉस और अरबपति माइकेला के साथ खौफनाक रिश्ते को लेकर परेशान है। डेवॉन इस रिश्ते में दखल देने की तैयारी करती है, जिस कारण कहानी एक मनोवैज्ञानिक युद्ध में बदल जाती है। यह सीरीज आप 25 मई 2025 से Netflix पर देख सकते हैं।
You may also like
Tecno Camon 30 Pro: एक बेहतरीन स्मार्टफोन की विशेषताएँ और मूल्य
IPL में अभिषेक शर्मा का धमाल, SRH के इस सितारे ने रचा अनोखा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
Die, My Love: Cannes में शानदार शुरुआत के साथ रॉबर्ट पैटिनसन और जेनिफर लॉरेंस की नई फिल्म
भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को बताया नए युग का मीर जाफर, कार्टून भी किया साझा...
Stocks to Watch: इस मिडकैप स्टॉक समेत ये 3 स्टॉक रहेंगे निवेशकों की रडार पर, डिविडेंड भी दे रही है कंपनियां