Next Story
Newszop

मेट्रो में राष्ट्रगान बजाकर चेक कर रहा था पब्लिक रिएक्शन, वायरल हुई Reel तो कमेंट्स में लोगों ने ढंग से सुनाया

Send Push
देशवासियों की देशभक्ति देखने के लिए पब्लिक प्लेस में राष्ट्रगान बजा देना, थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन इंटरनेट पर अगस्त के सीजन में वायरल होने के लिए इंफ्लूएंसर ने लोगों को एक और आइडिया दे दिया है। क्लिप में वह मेट्रो के अंदर सीट पर बैठे पैसेंजर्स के बीच राष्ट्रगान बजा देता है। जिससे पहले तो लोग चौंक जाते हैं, लेकिन बाद में वह राष्ट्रगान का सम्मान करते हैं।

लेकिन इस Reel ने कमेंट सेक्शन में बेहद तीखी बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह पब्लिक प्लेस में राष्ट्रगान नहीं बजाना चाहिए, क्योंकि इससे किसी और का नहीं बल्कि उस धुन का अपमान होता है। जबकि कई यूजर्स ऐसे भी है, जिन्हें यह वीडियो देखकर खुशी भी मिल रही है।
मेट्रो में बजाया नेशनल एंथम… image

राष्ट्रगान हमेशा ऐसी जगहों पर बजाया जाता है, जहां लोग सम्मान पूर्वक खड़े हो सकें। भीड़ भाड़ या अलग माहौल में इसे बजाने से बचना चाहिए। इस वीडियो में शख्स जब मेट्रो में सोशल एक्सपेरिमेंट के लिए ‘नेशनल एंथम’ बजाता है, तो पहले तो लोग एक-दूसरे को देख रहे होते हैं। लेकिन बदलाव हमेशा किसी एक व्यक्ति से शुरू होता है। ऐसे में जब एक बंदा राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा हो जाता।



फिर देखते ही देखते हर कोई मेट्रो में अपनी सीट छोड़कर राष्ट्रगान के लिए खड़ा होता है। जिसके साथ ही करीब 52 सेकंड की यह फुटेज खत्म हो जाती है।


पब्लिक रिएक्शन…​इस Reel को Instagram पर @06kancha_bhau नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- मेट्रो में राष्ट्रगान! जनता की प्रतिक्रिया आपको चौंका देगी। स्वतंत्रता दिवस स्पेशल! डिस्क्लेमर यह वीडियो केवल सोशल एक्सपेरिमेंट हैं। जिसमें हमने देखा कि देशभक्ति के इस पल में लोग कैसे रिएक्ट करते हैं। ऐसा मत सोचो कि हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। भारत माता की जय। 






इस Reel को महज 1 दिन के अंदर, साढ़े 7 लाख के ऊपर व्यूज और 72 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 1900 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं।




एजुकेशन जरूरी है… image

यूजर्स ‘राष्ट्रगान’ बजाने पर इस Reel को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शिक्षा बहुत जरूर है। दूसरे ने कहा कि देखकर खुशी मिली। तीसने ने लिखा कि अरे भाई किधर भी इंडियन नेशनल एंथम मत लगाओ यार। इससे राष्ट्रगान की बेइज्जती होगी, अगर सम्मान नहीं दिया तो।



चौथे ने लिखा कि यह तर्कसंगत नहीं है, आदर्श रूप से राष्ट्रगान खुले स्थानों पर गाया जाना चाहिए। लेकिन अगर यह छत के नीचे गाया जा रहा है, तो इसके पीछे कोई कारण जरूर होगा। यह हमारा राष्ट्रगान है, कोई ऐसा गीत नहीं जिसे आप बिना किसी तर्क के कहीं भी बजा दें। आदर्श रूप से, ऐसे बेतुके कामों के लिए दंडनीय अपराध होना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now