देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। हर रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस बीच, बदरीनाथ धाम में जेबकतरों के एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। ये गिरोह 'पुष्पा गैंग' के नाम से कुख्यात है। यह गिरोह आंध्र प्रदेश से हवाई यात्रा करके उत्तराखंड पहुंचता था और चार धाम के तीर्थयात्रियों को अपना निशाना बनाता था। गिरोह के आठ सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 2 लाख रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन और कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए।पुलिस ने बताया कि इस गैंग का सरगना आंध्र प्रदेश के गुंटूर का रहने वाला कृष्णा छेदोजा है। उसका गैंग तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ का फायदा उठाता था और ध्यान भटकाने के लिए उनके सामान चुरा लेता था। यह गिरोह उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश के अन्य प्रमुख तीर्थस्थलों पर भी जाकर श्रद्धालुओं से कीमती सामान चुराता था। पुलिस ने नजर रखनी शुरू की तो मिली सफलतापुलिस ने बताया कि गिरोह की गतिविधियां तब सामने आईं, जब कई तीर्थयात्रियों ने यात्रा के दौरान चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें एक ऐसा मामला भी शामिल है, जिसमें एक श्रद्धालु ने 48,000 रुपये खो दिए। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उपनिरीक्षक संजय रावत की देखरेख में निगरानी दल गठित किए और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों ने भीड़ पर नजर रखनी शुरू कर दी। पुलिस दल ने आखिरकार गिरोह के सदस्यों पर पकड़ गया। महिला तीर्थयात्री की जेब काटने की कोशिश में धरायापुलिस ने एक महिला को तीर्थयात्री की जेब काटने की कोशिश करते हुए देखा, जिसके बाद संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने आंध्र प्रदेश के पुष्पा गैंग से अपने संबंध का खुलासा किया। गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों में कृष्णा छेदोजा, छेदोजा कृष्णा, तेमरला श्रीराम, खम्ममपति गोपी, गुज्जी नागराज, रंगाराव, उमा महेश्वरम और मणिकांता शामिल हैं।चमोली में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, बद्रीनाथ मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों से जेबकतरी की कई शिकायतें मिली थीं। निगरानी बढ़ा दी गई और संदिग्धों को पकड़ लिया गया। यात्रा के दौरान अपराधियों को दूर रखने के लिए भीड़ की निगरानी बढ़ा दी गई है।
You may also like
सांपों से क्यों नहीं डरते बच्चे? वायरल वीडियो में बताया मासूमों के अंदर छिपी इस सुपर पावर का राज
Video: भारतीय सैनिक का साहस देख आप भी करेंगे सैल्यूट, कहा- अगली आइसक्रीम लाहौर में खाएंगे, वीडियो देख आप भी....
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
'भारत-पाक तनाव' के बीच विवेक रंजन ने सुनाया महाभारत का 71वां अध्याय, बोले- 'शीलं च गुणवान् भवेत्'
भारत के वेयरहाउसिंग सेक्टर में मार्च तिमाही में हुई 50 प्रतिशत की वृद्धि