छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत में जुबानी जंग तेज हो गई है। अब भोजपुरी एक्टर-सिंगर और छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल, सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव को 'नाचने वाला' कहकर तंज कसा था।
सम्राट चौधरी की टीम में 4 नचनिया- खेसारी लाल यादव
सम्राट चौधरी के उसी नचनियां वाले बयान पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि 'पहले सम्राट चौधरी अपने घर में झांककर देखें और बताएं कि उन्होंने अपनी पार्टी में चार नचनियां को टिकट क्यों दिया है?' खेसारी लाल यादव ने बातचीत में आगे कहा, 'सम्राट भैया मेरे बड़े भाई जैसे हैं, मुझे उनका आशीर्वाद चाहिए। वो जैसे घर और माहौल से आते हैं, वैसे ही बोलते हैं। लेकिन मेरी परवरिश और संस्कार ऐसे नहीं हैं कि मैं उनके बारे में कुछ गलत कहूं।' खेसारी लाल यादव ने बिहार के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अब तक वास्तविक विकास नहीं हुआ है, इसलिए सब कुछ शुरुआत से करना होगा।
खेसारी ने किया वादा
उन्होंने कहा, 'हम मरते दम तक बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। मैं अपने क्षेत्र छपरा का चेहरा बदल दूंगा।' जब उनसे पूछा गया कि जीतने के बाद वे क्या बदलाव लाना चाहेंगे, तो खेसारी ने कहा, 'अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है। हमें बिहार में शुरुआत से शुरुआत करनी है। मैं आखिरी सांस तक इसके लिए संघर्ष करता रहूंगा।'
भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर सफाई
वहीं, भोजपुरी गानों में अश्लीलता के आरोपों पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'यह सिर्फ मनोरंजन है। मेरे गानों का छपरा के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। लोगों को मनोरंजन चाहिए और मैं वही करता हूं।' बिहार की सियासत में अब भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री ने चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। उनके बयानों से यह साफ है कि वे इस बार राजनीति में पूरी गंभीरता के साथ उतर चुके हैं।
इनपुट- आईएएनएस
सम्राट चौधरी की टीम में 4 नचनिया- खेसारी लाल यादव
सम्राट चौधरी के उसी नचनियां वाले बयान पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि 'पहले सम्राट चौधरी अपने घर में झांककर देखें और बताएं कि उन्होंने अपनी पार्टी में चार नचनियां को टिकट क्यों दिया है?' खेसारी लाल यादव ने बातचीत में आगे कहा, 'सम्राट भैया मेरे बड़े भाई जैसे हैं, मुझे उनका आशीर्वाद चाहिए। वो जैसे घर और माहौल से आते हैं, वैसे ही बोलते हैं। लेकिन मेरी परवरिश और संस्कार ऐसे नहीं हैं कि मैं उनके बारे में कुछ गलत कहूं।' खेसारी लाल यादव ने बिहार के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अब तक वास्तविक विकास नहीं हुआ है, इसलिए सब कुछ शुरुआत से करना होगा।
खेसारी ने किया वादा
उन्होंने कहा, 'हम मरते दम तक बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। मैं अपने क्षेत्र छपरा का चेहरा बदल दूंगा।' जब उनसे पूछा गया कि जीतने के बाद वे क्या बदलाव लाना चाहेंगे, तो खेसारी ने कहा, 'अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है। हमें बिहार में शुरुआत से शुरुआत करनी है। मैं आखिरी सांस तक इसके लिए संघर्ष करता रहूंगा।'
भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर सफाई
वहीं, भोजपुरी गानों में अश्लीलता के आरोपों पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'यह सिर्फ मनोरंजन है। मेरे गानों का छपरा के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। लोगों को मनोरंजन चाहिए और मैं वही करता हूं।' बिहार की सियासत में अब भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री ने चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। उनके बयानों से यह साफ है कि वे इस बार राजनीति में पूरी गंभीरता के साथ उतर चुके हैं।
इनपुट- आईएएनएस
You may also like

धमतरी जिले में सुनी गई पीएम मोदी के मन की बात

धमतरी : भाजपा की जिला स्तरीय योजना बैठक में आगामी योजना पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री खरना पूजा में हुईं शामिल, बोली- छठ महापर्व एकता, समरसता, स्वच्छता और श्रद्धा का संदेश देता है

'नशे में गाड़ी चलाने वाले होते हैं आतंकवादी', हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने कुरनूल बस अग्निकांड पर कह दी बड़ी बात

खाने से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते हैं?` जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण




