पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में नगर निगम अधिकारियों ने शुक्रवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। नगर निगम की टीम की ओर से की गई कार्रवाई में दुकानों के आगे अवैध रूप से बनाए छज्जों को तोड़ा गया। निगम की कार्रवाई से बाजार के दुकानदार भी अपनी दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर करते नजर आए। नगर निगम एक्सईएन गोपाल कलावत कर्मचारियों की टीम के साथ शुक्रवार को शहर के ठठेरा बाजार और गुडमंडी बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे।
दुकानदारों ने किया विरोध
दुकानदारों ने इकट्ठा होकर निगम की कार्रवाई का विरोध किया, पर दुकानदारों के विरोध का निगम अधिकारियों पर रत्तीभर भी फर्क नजर नहीं आया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर के सभी बाजारों में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर हद से ज्यादा अतिक्रमण किया है, जिससे करीब 15 से 20 फुट की सड़क आधी रह जाती है। दुकानों के बाहर खरीदारी करने के लिए आने वाले ग्राहकों के वाहन भी खड़े हो जाते है। ऐसे में दूसरे लोगों के आने-जाने का रास्ता भी नहीं रह जाता और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लोगों की नगर निगम अधिकारियों की सराहना
वहीं लोगों ने नगर निगम अधिकारियों की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि एक बाजार को पार करने के लिए करीब 30 मिनट का समय लगता था, परंतु अब जब से निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करनी शुरू की है, कोई जाम नहीं मिलता और बाजार में काफी सुविधा होती है। नगर निगम अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लगातार जारी रहेगा। निगम ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण पाया गया तो कठोर जुर्माना लगाया जाएगा और दुकानों के लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर को जाम मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए निगम का यह अभियान आवश्यक है और इसे पूरे जिले में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
दुकानदारों ने किया विरोध
दुकानदारों ने इकट्ठा होकर निगम की कार्रवाई का विरोध किया, पर दुकानदारों के विरोध का निगम अधिकारियों पर रत्तीभर भी फर्क नजर नहीं आया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर के सभी बाजारों में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर हद से ज्यादा अतिक्रमण किया है, जिससे करीब 15 से 20 फुट की सड़क आधी रह जाती है। दुकानों के बाहर खरीदारी करने के लिए आने वाले ग्राहकों के वाहन भी खड़े हो जाते है। ऐसे में दूसरे लोगों के आने-जाने का रास्ता भी नहीं रह जाता और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लोगों की नगर निगम अधिकारियों की सराहना
वहीं लोगों ने नगर निगम अधिकारियों की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि एक बाजार को पार करने के लिए करीब 30 मिनट का समय लगता था, परंतु अब जब से निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करनी शुरू की है, कोई जाम नहीं मिलता और बाजार में काफी सुविधा होती है। नगर निगम अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लगातार जारी रहेगा। निगम ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण पाया गया तो कठोर जुर्माना लगाया जाएगा और दुकानों के लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहर को जाम मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए निगम का यह अभियान आवश्यक है और इसे पूरे जिले में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
You may also like
Realme GT 6 vs 6T Comparison : कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस में कौन है आगे?
अनिल अंबानी के घर पर ईडी के बाद अब सीबीआई का छापा
प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद और गांधीनगर में 2548 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
बिहार के मुख्यमंत्री ने हिन्दी सेवी सम्मान पुरस्कार से 12 साहित्यकारों को किया सम्मानित
बारिश में रूड़की क्षेत्र हुआ जलमग्न, लोग परेशान