अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक जन सेवा केंद्र पर एक युवक नोटों के बदले ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराने पहुंचा। पैसे ट्रांसफर करने के दौरान जन सेवा केंद्र संचालक को कुछ गड़बड़ा लगा। उसने जब पड़ताल की तो युवक के पास मिले रुपये नकली निकले। संचालक ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के पास से 500-500 के नकली नोटों की छह गड्डियां बरामद हुई हैं।
अलीगढ़ जिले के देहलीगेट क्षेत्र के खैर रोड पर उत्कर्ष श्रेष्ठ जन सेवा केंद्र है। शुक्रवार की रात जन सेवा केंद्र पर बैग टांगे एक युवक आया और एक लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। इस पर जन सेवा केंद्र संचालक उत्कर्ष ने उससे नकदी मांगी। आरोपी युवक ने 500 रुपये की गड्डी दे दी। संचालक को 500 की गड्डी संदिग्ध लगी। इस पर उत्कर्ष ने दूसरी गड्डी मांगी, जब उसने दूसरी गड्डी दी तो वह भी संदिग्ध लगी। इस पर जन सेवा केंद्र संचालक उत्कर्ष ने पड़ोस के दुकानदार दीपक को फोन करके बुलाया।
मौके पर पहुंचे दुकानदार दीपक ने जब जांच की तो नोटों की गड्डी नकली निकली। इस पर आरोपी युवक भागने लगा। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से चार और गड्डियां मिलीं। वहीं, दुकान के बाहर खड़ा उसका दूसरा साथी यह पूरा घटनाक्रम देखकर मौके से रफ्फूचक्कर हो गया। जन सेवा केंद्र संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी और उसके पास मिले नकली रुपये कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह रुपये वह कहां से लाया, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
अलीगढ़ जिले के देहलीगेट क्षेत्र के खैर रोड पर उत्कर्ष श्रेष्ठ जन सेवा केंद्र है। शुक्रवार की रात जन सेवा केंद्र पर बैग टांगे एक युवक आया और एक लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। इस पर जन सेवा केंद्र संचालक उत्कर्ष ने उससे नकदी मांगी। आरोपी युवक ने 500 रुपये की गड्डी दे दी। संचालक को 500 की गड्डी संदिग्ध लगी। इस पर उत्कर्ष ने दूसरी गड्डी मांगी, जब उसने दूसरी गड्डी दी तो वह भी संदिग्ध लगी। इस पर जन सेवा केंद्र संचालक उत्कर्ष ने पड़ोस के दुकानदार दीपक को फोन करके बुलाया।
मौके पर पहुंचे दुकानदार दीपक ने जब जांच की तो नोटों की गड्डी नकली निकली। इस पर आरोपी युवक भागने लगा। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से चार और गड्डियां मिलीं। वहीं, दुकान के बाहर खड़ा उसका दूसरा साथी यह पूरा घटनाक्रम देखकर मौके से रफ्फूचक्कर हो गया। जन सेवा केंद्र संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी और उसके पास मिले नकली रुपये कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह रुपये वह कहां से लाया, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
You may also like

मुंबई: मझगांव डॉक पर 27 अक्टूबर को अमित शाह मत्स्य पालकों को सौंपेंगे डीप-सी फिशिंग वेसल्स की चाबी

Mumbai Local: 5110000000 रुपये खर्च, फिर भी 1000 लोग हर साल गवां रहे जान, अब ये कदम उठाने जा रहा मुंबई रेल विकास निगम

अभी अभीः सलमान खान को घोषित किया गया आतंकी-लिस्ट में नाम से मचा हडकंप!

हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने 'गौ ज्ञान पुरस्कार' समारोह में गौ रक्षा को बताया जरूरी

टिकट की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश` में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन




