Next Story
Newszop

आरा में ASI की गंदी हरकत! जॉइनिंग से पहले कुकर्म के चक्कर में पहुंच गए जेल, जानें पूरा मामला

Send Push
आरा: भोजपुर में नशे में धुत पुलिसवाले ने 10 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया है। आयर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है। आरोपी ASI ने खैनी मांगने के बहाने नाबालिग को बुलाया था। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित नाबालिग के मुताबिक, ASI ने धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को बताओगे, तो तुम्हें जान से मार दूंगा। मामला सामने आने के बाद आरोपी ASI को गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोपी ASI की पहचान प्रभुनाथ सिंह के रूप में हुई है, जो आयर थाने में तैनात है।





आरा में ASI की गंदी हरकत!घटना के सामने आने के बाद पीड़ित बच्चे के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आयर थाना का घेराव किया। थाना घेराव की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर SDM, SDPO समेत अतिरिक्त पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। आरोपी ASI ने बुधवार की शाम वारदात को अंजाम देने से पहले पीड़ित के दादा के साथ अपने घर पर बैठकर शराब पी थी। पीड़ित के दादा के मुताबिक, बाजार में मेला लगा है। मेला में घूमने के लिए मेरा पोता भी मेरे साथ आया था। शराब पीने के बाद मैं पोते को मेला घुमाने के लिए उठा और ASI के घर से निकल गया। इसके बाद आरोपी ASI ने मेरे पोते को आवाज लगाई और उसे 50 रुपए देकर कहा कि तुम मेरे लिए खैनी लेते आओ।





खैनी के बहाने बच्चे को कमरे में बुलायापीड़ित के दादा ने बताया कि जब मैं आगे निकल गया, तो मुझे लगा कि पोता खैनी खरीदकर देने गया होगा, इसलिए देर हो रही है। पीड़ित के दादा के मुताबिक, जब काफी देर तक मेरा पोता वापस नहीं आया तो चिंता होने लगी, लेकिन थोड़ी देर बाद वो आया और जब घर पहुंचा तो पूरे वारदात की जानकारी दी। इसके बाद मैं अपने पोते को लेकर आरोपी ASI प्रभुनाथ के पास पहुंचा और फिर थाना जाकर FIR दर्ज कराई।





कुकर्म के चक्कर में पहुंच गए जेलघटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए जगदीशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बताया कि प्राथमिकी के बाद न्यायिक प्रक्रिया के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित बच्चे ने पूछताछ में पूरा घटनाक्रम बताया है। उसने बताया कि ASI ने कमरे में ले जाकर गंदा काम किया है। इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बच्चे को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोपी ASI को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ASI को ट्रांसफर जमुई हो चुका था। अब उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

Loving Newspoint? Download the app now