नई दिल्ली: दिल्ली अब गैस चेंबर बनने की राह पर बढ़ रही है। राजधानी गुरुवार की सुबह प्रदूषण की वजह से धुंध और कोहरे की चादर में लिपटी रही। यह इस सीजन का सबसे गहरा स्मॉग रहा। असर एनसीआर तक दिखा। दिल्ली के प्रदूषण की बात करें तो AQI 373 पहुंच गया। पूर्वानुमान के अनुसार, 1 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब ही रहेगा।   
   
GRAP 3 की आशंका बढ़ीपिछले कुछ दिन से शहर में 'खराब' कैटिगरी में बनी एयर क्वॉलिटी 'बेहद खराब' हो गई। लोगों को इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो रही है। अब GRAP-3 भी लगने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया था। एयर क्वॉलिटी में गिरावट के साथ ही शहर के कई हिस्सों में तो दृश्यता भी कम हो गई थी। सीएक्यूएम ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश बीते साल के लिए ही थे, इस साल GRAP-3 तभी आएगा जब प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक होगा। GRAP-3 में लोगों पर कई तरह की बंदिशे लगा दी जाती है। जिसका असर उनकी दिनचर्या पर पड़ता है।
     
आगे भी आसार अच्छे नहीं...पूर्वानुमान के अनुसार, 1 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब ही रहेगा। गुरुवार को हवाओं की गति 10 से 12 किमी के आसपास रही। इसके बाद 31 अक्टूबर को यह 5 से 10 किमी प्रति घंटे रह सकती है।
  
GRAP 3 की आशंका बढ़ीपिछले कुछ दिन से शहर में 'खराब' कैटिगरी में बनी एयर क्वॉलिटी 'बेहद खराब' हो गई। लोगों को इसकी वजह से कई तरह की समस्याएं हो रही है। अब GRAP-3 भी लगने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार पहुंच गया था। एयर क्वॉलिटी में गिरावट के साथ ही शहर के कई हिस्सों में तो दृश्यता भी कम हो गई थी। सीएक्यूएम ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश बीते साल के लिए ही थे, इस साल GRAP-3 तभी आएगा जब प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक होगा। GRAP-3 में लोगों पर कई तरह की बंदिशे लगा दी जाती है। जिसका असर उनकी दिनचर्या पर पड़ता है।
आगे भी आसार अच्छे नहीं...पूर्वानुमान के अनुसार, 1 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब ही रहेगा। गुरुवार को हवाओं की गति 10 से 12 किमी के आसपास रही। इसके बाद 31 अक्टूबर को यह 5 से 10 किमी प्रति घंटे रह सकती है।
You may also like
 - सतीश शाह को याद कर बस ये 2 शब्द बोलीं पत्नी और चली गई याददाश्त, अनुपम खेर ने शेयर किया दिल कचोटने वाला वीडियो
 - सोने में फिर लौटी तेजी, कीमत 1.20 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार
 - NHAI ने FASTAG की KYV प्रक्रिया में किए बदलाव, आपके पास भी है गाड़ी तो जान लीजिए ये बात
 - मध्य प्रदेश: सांसद ने कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
 - प्रथम शीत्सांग अंतर्राष्ट्रीय संचार सम्मेलन न्यिंगची में आयोजित




