अगली ख़बर
Newszop

IND W vs AUS W Semi Final: ऑस्ट्रेलिया की कुंडली में भारतीय महिलाओं का ग्रह ही भारी है, दूसरी बार महिला विश्व कप में रोका है विजय रथ

Send Push
नवी मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप 2025 में अपना सबसे बेहतरीन खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया है। भारतीय महिलाओं ने एकतरफ महिला क्रिकेट में सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने का इतिहास रचा, वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का 15 मैचों से वर्ल्ड कप में नहीं हारने का अजेय अभियान भी रोक दिया। यह पहला मौका नहीं है, जब भारतीय महिलाएं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कुंडली में शनि ग्रह बनकर चमकी हैं। इससे पहले भी यह कारनामा भारतीय महिलाओं ने ही वर्ल्ड कप में करके दिखाया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम कुल मिलाकर 5वीं बार विश्व कप का सेमीफाइनल खेल रही थी और अब उसका स्कोर 3 बार जीतकर फाइनल में पहुंचना और 2 बार हारकर बाहर होने का हो गया है। हालांकि इस बार क्रिकेट प्रेमी तय मानकर चल रहे हैं कि यह सफर केवल फाइनल में पहुंचकर नहीं थमेगा बल्कि महिला क्रिकेट को 25 साल बाद मिलने वाले नए विश्व चैंपियन के तौर पर भारतीय टीम का ही नाम लिखा जाएगा। चलिए आपको बताते हैं ऑस्ट्रेलिया पर पिछली बार कैसे भारी पड़ी थी भारतीय महिलाएं।

साल 2017 में भी हरमनप्रीत कौर ने धो दिया था ऑस्ट्रेलिया कोऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम आखिरी बार विश्व कप में साल 2017 में मुकाबला हारी थी। महिला विश्व कप 2017 का वह मैच भी सेमीफाइनल ही था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना भारतीय महिलाओं से ही हुआ था। डर्बी में खेले गए उस सेमीफाइनल मैच में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं को हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया था। बारिश से प्रभावित मैच 42-42 ओवर का खेला गया था। भारत ने 4 विकेट पर 281 रन बनाए थे, जिसमें हरमनप्रीत कौर ने महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेलते हुए 115 गेंद पर 171 रन ठोक दिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.1 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गई थी। संयोग की बात ये है कि महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में आज (30 अक्तूबर) को भी हरमनप्रीत की 89 रन की धुआंधार पारी ने टीम की जीत की नींव रखी, जिसे जेमिमा रोड्रिग्स ने नॉटआउट 127 रन बनाकर परवान चढ़ा दिया।

1997 में ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को हराया था सेमीफाइनलभारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच विश्व कप सेमीफाइनल में साल 1997 में भी भिड़ंत हो चुकी है। यह मुकाबला भी भारतीय धरती पर दिल्ली में खेला गया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारी पड़ी थी। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 19 रन से हराकर फाइनल की होड़ से बाहर कर दिया था। वह मैच भी खराब रोशनी के कारण 32-32 ओवर का खेला गया था।

विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम
  • 1997 में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से हराकर बाहर किया
  • 2000 में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हराकर बाहर किया
  • 2005 में न्यूजीलैंड को भारत ने 40 रन से हराया
  • 2017 में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 36 रन से हराया
  • 2025 में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 5 विकेट से हराया
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें