मुंबई : महानगर में मई महीने में कोविड के मामलों में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में औसतन रोजाना 9 लोगों में कोविड की पुष्टि हो रही है। मुंबई सहित देशभर में बढ़ते कोविड मामलों को लेकर इंडियन मेडिकल काउंसिल (IMA) ने कहा कि कोविड से घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरतें।आईएमए कोविड टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष डॉ. राजीव विजयादेवन ने नवभारत टाइम्स से बातचीत में बताया, कोविड फिर से लौट रहा है, लेकिन इसका प्रभाव वैसा नहीं है, जैसा 2020 या 2021 में था। उन्होंने कहा, कोविड अब चक्रों में आता रहेगा यानी हर कुछ महीनों में इसके नए रूप देखने को मिल सकते हैं। मुंबई और पुणे में कोविड मरीज डॉ. राजीव ने समझाते हुए बताया, जब वायरस आता है, शरीर एक प्रतिक्रिया देता है, लेकिन कुछ समय बाद वह प्रतिक्रिया भी सामान्य हो जाती है। इसी दौरान अगर वायरस बदलता है, तो पुरानी इम्युनिटी उतनी असरदार नहीं रहती और लोग फिर से संक्रमित हो सकते हैं। रविवार को राज्य में 43 नए कोविड मरीज मिले, जिसमें मुंबई में 35, पुणे शहर में 7 और पुणे ग्रामीण में 1 मरीज मिला है। राज्य में जनवरी से अब तक कुल 300 लोग कोविड से संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 248 मरीज मुंबई में मिले हैं। मुंबई में मई महीने में ही 242 लोगों में कोविड की पुष्टि हुई है। लक्षण मामूली, जल्द ठीक हो रहे मरीज़ डॉ. राजीव ने कहा, इस बार कोविड के लक्षण बहुत हल्के हैं। बुखार, सामान्य सर्दी-जुकाम, हल्की थकान आदि। अधिकांश लोग बिना किसी खास इलाज के 3-4 दिन में ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा, एंटीबायोटिक का उपयोग बिल्कुल न करें यह वायरस के लिए असरदार नहीं होते। मृत्यु के मामले और कोमोरबिडिटी महाराष्ट्र में अब तक कोविड से 4 मौतें हुईं हैं, जिनके बारे में डॉ. राजीव ने कहा, सभी मरीज पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे जैसे कैंसर, किडनी रोग या मधुमेह। ऐसे मरीजों में कोई भी छोटी बीमारी गंभीर साबित हो सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोविड अब भी जानलेवा है। इन बातों का रखें ध्यान - घबराएं नहीं, हल्के लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से सलाह लें।- एंटीबायोटिक्स का सेवन खुद से न करें।- फ्लू का टीका लगवाना लाभकारी, लेकिन कोविड से सुरक्षा नहीं देता।- बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग सतर्क रहें।- हर बुखार पर कोविड टेस्ट करवाने की ज़रूरत नहीं।
You may also like
भारत के 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने से आम आदमी को क्या फायदा होगा? यहां जानें दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्थाएं
Klaasen's stormy feat: IPL में रचा इतिहास, विदेशी खिलाड़ी के तौर पर (न्यूनतम 50 रन की पारी में) सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट का बनाया रिकॉर्ड!
पुलिसकर्मियों की शर्मसार करने वाली हरकत! कैदी को इस वजह से लेकर जाते थे होटल, पोल खुली पोल तो गिरी गाज
'शहनाज सिर्फ मेरी थी, किसी और की कैसे', सगाई टूटी तो बौखला गया मंगेतर, कर डाला ये कांड
अगले हफ्ते होगी ताबड़तोड़ कमाई! खुलेंगे इन 4 कंपनियों के IPO, पैसे रखें तैयार