नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद शशि थरूर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ करके आलोचना से घिर गए हैं। वहीं कांग्रेस ने थरूर के बयान से दूरी बना ली है। कांग्रेस ने शशि थरूर के बयान से खुद को अलग करते हुए रविवार को कहा कि वह व्यक्तिगत हैसियत से अपनी बात कह रहे हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उनका (थरूर) केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य के रूप में ऐसा करना पार्टी की लोकतांत्रिक और उदार भावना को दर्शाता है।
आडवाणी को जन्म दिन की बधाई देने पर घिरेइससे पहले आडवाणी को जन्म दिन की बधाई देने पर थरूर आलोचनाओं से घिर गए थे और तब उन्होंने कहा था कि वरिष्ठ बीजेपी नेता द्वारा सालोंसाल की गई (राष्ट्र) सेवा को एक प्रकरण तक सीमित कर देना, चाहे वह कितना बड़ा प्रकरण क्यों न हो, अनुचित है।
सुप्रीम कोर्ट के वकील को थरूर का जवाब
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट संजय हेगड़े के ट्वीट का जवाब देते हुए रविवार को थरूर ने लिखा, 'सहमत हूं, संजय हेगड़े, लेकिन उनकी लंबी सेवा को एक घटना तक सीमित करना, चाहे वह कितनी भी महत्वपूर्ण क्यों न हो, अनुचित है। नेहरूजी के संपूर्ण करियर का आकलन चीन की विफलता से नहीं किया जा सकता, न ही इंदिरा गांधी के करियर का आकलन सिर्फ़ आपातकाल से किया जा सकता है। मेरा माननाहै कि हमें आडवाणीजी के प्रति भी यही शिष्टाचार दिखाना चाहिए।'
आडवाणी को जन्म दिन की बधाई देने पर घिरेइससे पहले आडवाणी को जन्म दिन की बधाई देने पर थरूर आलोचनाओं से घिर गए थे और तब उन्होंने कहा था कि वरिष्ठ बीजेपी नेता द्वारा सालोंसाल की गई (राष्ट्र) सेवा को एक प्रकरण तक सीमित कर देना, चाहे वह कितना बड़ा प्रकरण क्यों न हो, अनुचित है।
सुप्रीम कोर्ट के वकील को थरूर का जवाब
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट संजय हेगड़े के ट्वीट का जवाब देते हुए रविवार को थरूर ने लिखा, 'सहमत हूं, संजय हेगड़े, लेकिन उनकी लंबी सेवा को एक घटना तक सीमित करना, चाहे वह कितनी भी महत्वपूर्ण क्यों न हो, अनुचित है। नेहरूजी के संपूर्ण करियर का आकलन चीन की विफलता से नहीं किया जा सकता, न ही इंदिरा गांधी के करियर का आकलन सिर्फ़ आपातकाल से किया जा सकता है। मेरा माननाहै कि हमें आडवाणीजी के प्रति भी यही शिष्टाचार दिखाना चाहिए।'
संजय हेगड़े ने क्या लिखा था?असल में 8 नवंबर को आडवाणी की तारीफ किए जाने पर संजय हेगड़े ने X पर लिखा, ' रथयात्रा कोई एक घटना नहीं थी। यह भारतीय गणराज्य के मूलभूत सिद्धांतों को उलटने की एक लंबी यात्रा थी। इसने 2002, 2014 और उसके बाद के दौर के लिए मंच तैयार किया। जिस तरह द्रौपदी के अपमान ने महाभारत का मंच तैयार किया, उसी तरह रथयात्रा और उसकी हिंसा की विरासत इस देश की किस्मत को लगातार प्रभावित कर रही है। अपनी वर्तमान बाणों की शैय्या से भी उन्होंने कोई राजधर्म नहीं सिखाया है।'. Agreed, @sanjayuvacha, but reducing his long years of service to one episode, however significant, is also unfair. The totality of Nehruji’s career cannot be judged by the China setback, nor Indira Gandhi’s by the Emergency alone. I believe we should extend the same courtesy to…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 9, 2025
You may also like

कानपुर में CSJMU की 2 छात्राएं दो दिनों से लापता, अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस ने किया पांच टीमों का गठन

दिल्ली ब्लास्ट: मरने वाले 8 लोगों में 1 यूपी का, 20 घायलों में 3 UP के लोग, अलग-अलग अस्पताल में भर्ती

किसानों को रबी फसलों के लिये मिले पर्याप्त पानी : मंत्री सिलावट

हो जाएंˈ सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल﹒

एंटोनियो नेटो ने अंगोला के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : राष्ट्रपति मुर्मू




