नई दिल्ली: आज 1 नवंबर है। आज से रुपये-पैसों से जुड़े कई अहम नियम और पॉलिसी अपडेट लागू हो गए हैं, जिनका असर आम लोगों पर पड़ेगा। इन बदलावों में बैंक खातों और लॉकर के लिए नॉमिनेशन के नए नियमों से लेकर जीएसटी रजिस्ट्रेशन और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम तक शामिल हैं। जानें से 1 नवंबर से कौन-कौन से 5 नियम बदल गए हैं:
1. बैंक खातों में नॉमिनी1 नवंबर से बैंकों के डिपॉजिट अकाउंट्स और बैंक लॉकरों में एक के बजाय 4 तक नॉमिनी बनाए जा सकेंगे। 1 नवंबर से बैंक कस्टमर साइमल्टेनियस या सक्सेसिव तरीके से 4 तक लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे। साइमल्टेनियस नॉमिनेशन में डिपॉजिटर 4 तक नॉमिनी बनाने के साथ यह भी बता सकते हैं कि हर नॉमिनी को वे कितना हिस्सा देना चाहते हैं। इससे विवाद की स्थिति नहीं बनेगी। वहीं, सक्सेसिव नॉमिनेशन में भी 4 तक नॉमिनी बनाए जा सकेंगे, लेकिन इस मामले में खाताधारक के जीवित न होने पर पहले नंबर वाले नॉमिनी को संपत्ति ट्रांसफर की जाएगी। उसके न रहने पर दूसरे और इसी तरह क्रमवार ढंग से बात आगे बढ़ेगी। हालांकि यह भी स्पष्ट है कि नॉमिनी जरूरी नहीं है कि कानूनी वारिस भी हो।
2. सरल GST रजिस्ट्रेशनआज 1 नवंबर से सरल जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो तरह के मामलों में 3 कामकाजी दिनों के भीतर ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन मिल जाएगा। एक तरह के आवेदक वे होंगे, जिन्हें डेटा एनालिसिस के आधार पर सिस्टम आइडेंटिफाई करेगा। दूसरे वे होंगे, जो सेल्फ असेसमेंट करेंगे उनकी आउटपुट टैक्स लायबिलिटी ढाई लाख प्रति महीने से ज्यादा नहीं होगी।
3. पेंशन और NPS में बदलावकेंद्र और राज्य सरकार के पेंशनर्स को 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपना सालाना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में जाने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी है।
4. एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर नए चार्ज1 नवंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को कुछ खास तरह के ट्रांजैक्शन पर 1% का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेटीएम या फोनपे जैसे डिजिटल वॉलेट में 1,000 रुपये से ज्यादा लोड करते हैं, तो आपको 1% फीस देनी पड़ेगी। वहीं अगर आप क्रेड या मोबिक्विक जैसे थर्ड-पार्टी ऐप से स्कूल या कॉलेज की फीस भरते हैं, तो भी 1% सरचार्ज लगेगा।
5. आधार अपडेट के नियम बदलेभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से जुड़ी सेवाओं की फीस में कुछ बदलाव किए हैं। नए नियमों के मुताबिक बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट अगले एक साल तक बिल्कुल फ्री रहेंगे। वहीं बड़ों के आधार कार्ड में डेमोग्राफिक अपडेट (जैसे नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर बदलना) के लिए 75 रुपये लगेंगे। बायोमेट्रिक अपडेट (जैसे फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन) के लिए 125 रुपये लगेंगे।
1. बैंक खातों में नॉमिनी1 नवंबर से बैंकों के डिपॉजिट अकाउंट्स और बैंक लॉकरों में एक के बजाय 4 तक नॉमिनी बनाए जा सकेंगे। 1 नवंबर से बैंक कस्टमर साइमल्टेनियस या सक्सेसिव तरीके से 4 तक लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे। साइमल्टेनियस नॉमिनेशन में डिपॉजिटर 4 तक नॉमिनी बनाने के साथ यह भी बता सकते हैं कि हर नॉमिनी को वे कितना हिस्सा देना चाहते हैं। इससे विवाद की स्थिति नहीं बनेगी। वहीं, सक्सेसिव नॉमिनेशन में भी 4 तक नॉमिनी बनाए जा सकेंगे, लेकिन इस मामले में खाताधारक के जीवित न होने पर पहले नंबर वाले नॉमिनी को संपत्ति ट्रांसफर की जाएगी। उसके न रहने पर दूसरे और इसी तरह क्रमवार ढंग से बात आगे बढ़ेगी। हालांकि यह भी स्पष्ट है कि नॉमिनी जरूरी नहीं है कि कानूनी वारिस भी हो।
2. सरल GST रजिस्ट्रेशनआज 1 नवंबर से सरल जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो तरह के मामलों में 3 कामकाजी दिनों के भीतर ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन मिल जाएगा। एक तरह के आवेदक वे होंगे, जिन्हें डेटा एनालिसिस के आधार पर सिस्टम आइडेंटिफाई करेगा। दूसरे वे होंगे, जो सेल्फ असेसमेंट करेंगे उनकी आउटपुट टैक्स लायबिलिटी ढाई लाख प्रति महीने से ज्यादा नहीं होगी।
3. पेंशन और NPS में बदलावकेंद्र और राज्य सरकार के पेंशनर्स को 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपना सालाना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में जाने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी है।
4. एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर नए चार्ज1 नवंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को कुछ खास तरह के ट्रांजैक्शन पर 1% का अतिरिक्त चार्ज देना होगा। अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेटीएम या फोनपे जैसे डिजिटल वॉलेट में 1,000 रुपये से ज्यादा लोड करते हैं, तो आपको 1% फीस देनी पड़ेगी। वहीं अगर आप क्रेड या मोबिक्विक जैसे थर्ड-पार्टी ऐप से स्कूल या कॉलेज की फीस भरते हैं, तो भी 1% सरचार्ज लगेगा।
5. आधार अपडेट के नियम बदलेभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से जुड़ी सेवाओं की फीस में कुछ बदलाव किए हैं। नए नियमों के मुताबिक बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट अगले एक साल तक बिल्कुल फ्री रहेंगे। वहीं बड़ों के आधार कार्ड में डेमोग्राफिक अपडेट (जैसे नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर बदलना) के लिए 75 रुपये लगेंगे। बायोमेट्रिक अपडेट (जैसे फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन) के लिए 125 रुपये लगेंगे।
You may also like

इसकीˈ पत्ती सिर्फ सूंघने से सिरदर्द का जड़ से सफाया, पीने से मर जायेंगे पेट के कीड़े और पिचकारी मारने से बंद हो जायेगा नाक से बहता रक्त, कैसे जानिए﹒

पश्चिम बंगाल: सीपीआईएम ने चुनाव आयोग से बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की

Samsung की अगली फ्लैगशिप सीरीज़ का खुलासा! Galaxy S26 Ultra में आएंगे ये धांसू फीचर्स, iPhone को मिलेगी कांटे की टक्कर

पूरी तरह से ठीक हैं गुजरात के सीएम...भारत पर्व के लिए पहुंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, मंच से स्लिप हो गए थे भूपेंद्र पटेल

पश्चिम बंगाल: सीपीआईएम ने चुनाव आयोग से बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की




