नई दिल्ली: वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के पुरुष एलीट कैटेगरी की रेस में केन्या का एलेक्स मटाटा विजेता रहे। वह यहां पिछले साल दूसरे नंबर पर थे लेकिन इस बार पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 59.50 सेकंड में रेस पूरी की। मटाटा के बाद इथियोपिया के बोयेलिग्ने तेशेगर दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने एक घंटे और 22 सेकंड में रेस पूरी की। एक घंटे और 25 सेकंड का समय लेकर जेम्स किपकोगेई ने तीसरे नंबर पर फिनिश किया।
महिला एलीट कैटेगरी में भी केन्या की एथलीट ने ही बाजी मारी। लिलियन केसाट रेंगरुक ने एक घंटे 7 मिनट और 20 सेकंड में रेस पूरी की। पुरुषों की दौड़ में महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की मेलल सियौम बिराटू (1:07:21 सेकंड) और मुलट टेक्ले (1:07:29 सेकंड) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस हाफ मैराथन में भारतीय पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल और महिला वर्ग में सीमा सबसे तेज रहे। अभिषेक पाल ने 1:04:17 सेकंड और सीमा ने 1:11:23 सेकंड का समय लिया। हालांकि, गर्म और उमस भरे मौसम ने धावकों के लिए दौड़ को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था।
महिला एलीट कैटेगरी में भी केन्या की एथलीट ने ही बाजी मारी। लिलियन केसाट रेंगरुक ने एक घंटे 7 मिनट और 20 सेकंड में रेस पूरी की। पुरुषों की दौड़ में महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की मेलल सियौम बिराटू (1:07:21 सेकंड) और मुलट टेक्ले (1:07:29 सेकंड) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस हाफ मैराथन में भारतीय पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल और महिला वर्ग में सीमा सबसे तेज रहे। अभिषेक पाल ने 1:04:17 सेकंड और सीमा ने 1:11:23 सेकंड का समय लिया। हालांकि, गर्म और उमस भरे मौसम ने धावकों के लिए दौड़ को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था।
You may also like
IND vs WI: केएल राहुल ने गिराई बेल्स, मैदान से बाहर जाने लगे खिलाड़ी, फिर अंपायर ने सभी को वापस बुला लिया
कुलदीप यादव ने तोड़ी वेस्टइंडीज की कमर, 68 साल से चले आ रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
शराब नहीं, ये 5 ज़हर चुपचाप कर रहे` हैं. लिवर को बर्बाद – नंबर 3 तो हर घर में है!!
पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज, भारत ने दिया फॉलोऑन
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर` के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन