अब सारा ने लाखों का बैग फ्लेक्स कर रईसी दिखाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें हर कोई उनका ब्रांडेड और यूनिक बैग देखता रह गया। ऑफिशियल वेबसाइट पर बैग की कीमत चेक करने पर पता चला कि सारा लाखों का बैग लाखों का है। वहीं, बैग के अलावा हसीना की छोटी- सी वाइट ड्रेस भी फैंस को इंप्रेस कर गई। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@saratendulkar)
शॉर्ट ड्रेस पहन मारा सारा ने स्टाइल

सारा वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में बहुत ब्यूटीफुल लग रही हैं। ड्रेस की डीप वी नेकलाइन हसीना के लुक को स्टाइलिश दिखा रही है। वहीं, कट स्लीव्स स्टाइल भी देखते बना। वहीं, अटायर के साथ प्लीटेड स्कर्ट अटैच है, जो सारा के फीगर को हाइलाइट कर रही है। हसीना की ड्रेस पर किसी भी तरह की एम्ब्रॉयडरी या स्टोन वर्क नहीं हुआ है, जिससे उनका लुक परफेक्ट दिखा।
मिनिमल जूलरी दिखी परफेक्ट
लुक को क्लासी बनाने के लिए सारा छोटे-छोटे इयररिंग्स पहनी दिखाई दीं। वहीं, गले में उन्होंने कुछ नहीं पहना क्योंकि उनके अटायर की डीप नेकलाइन ही ग्रेस ऐड कर रही थी। वहीं, साथ में सारा ने हैंड एक्सेसरीज पेयर की। वो गोल्ड ब्रेसलेट पहनी दिखीं, जिनपर फूल वाले डिजाइन बने हुए हैं। और, ब्रेसलेट का लेयरिंग डिजाइन भी काफी सुंदर नजर आया।
5.6 लाख के बैग पर अटकी नजर

सारा के कीमती बैग पर हर किसी की नजरें अटक गईं, जो लुई विटॉन ब्रांड का है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक पेटिट मैले हैंडबैग की कीमत 5 लाख 60 हजार है, जो फैशनेबल दिखा। बैग का ब्राउन और गोल्ड कलर इसे छोटे ट्रंक जैसा लुक दे रहा है। जबकि बैग पर फूल वाले पैटर्न बने दिखे, जिससे एलिगेंस ऐड हुआ। और, मेटल प्लेट्स ने बैग में डिटेलिंग ऐड की।
ऐसा बना लुक और खास
सारा ने वाइट अटायर को और हाइलाइट करने के लिए साथ में गोल्ड हील्स पहनी, जिनकी शाइन देखते बनी। साथ ही सॉफ्ट मेकअप की मदद से उन्होंने ब्यूटी एन्हांस की। काजल, आईलाइनर और बल्श से उन्होंने फेशियल फीचर्स एन्हांस किए और लुक को कंप्लीट बनाया। सारा तेंदुलकर का स्टाइलिश लुक पहली बार देखने के लिए नहीं मिला। वो हर बार अपने फैशन सेंस से हसीनाओं से पस्त करती दिखती हैं।
You may also like
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आज़ाद अस्पताल में भर्ती
सपा प्रमुख द्वारा उप मुख्यमंत्री पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी यही उनका असली डीएनए है : भूपेंद्र चौधरी
स्केटिंग के जरिए पहुंचेंगे बाबा केदारनाथ के दरबार
यमुना पुल मरम्मत कार्य के चलते 80 गांवों के लोगों की बढ़ी परेशानी
भाजपा ने उरई विधानसभा में प्रधान व क्षेत्र पंचायतों सदस्यों का आयोजित किया सम्मेलन