Next Story
Newszop

5.6 लाख का बैग और छोटी- सी ड्रेस...सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा ने स्टाइल मारने के दिल खोलकर बहाया पैसा

Send Push
सचिन तेंदुलकर की तरह उनकी शहजादी भी अब स्टार बन गई है। सारा तेंदुलकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। कभी लोग उनकी सुंदरता की चर्चा करते हैं, तो कभी 6.48 लाख के नेकलेस की। बता दें कि हसीना लग्जरी लाइफ जीने के मामले में सभी को पीछे छोड़ती हैं। और, अपने लुक को खास बनाने के लिए दिल खोलकर पैसा लुटाती हैं।

अब सारा ने लाखों का बैग फ्लेक्स कर रईसी दिखाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें हर कोई उनका ब्रांडेड और यूनिक बैग देखता रह गया। ऑफिशियल वेबसाइट पर बैग की कीमत चेक करने पर पता चला कि सारा लाखों का बैग लाखों का है। वहीं, बैग के अलावा हसीना की छोटी- सी वाइट ड्रेस भी फैंस को इंप्रेस कर गई। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@saratendulkar)
शॉर्ट ड्रेस पहन मारा सारा ने स्टाइल image

सारा वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में बहुत ब्यूटीफुल लग रही हैं। ड्रेस की डीप वी नेकलाइन हसीना के लुक को स्टाइलिश दिखा रही है। वहीं, कट स्लीव्स स्टाइल भी देखते बना। वहीं, अटायर के साथ प्लीटेड स्कर्ट अटैच है, जो सारा के फीगर को हाइलाइट कर रही है। हसीना की ड्रेस पर किसी भी तरह की एम्ब्रॉयडरी या स्टोन वर्क नहीं हुआ है, जिससे उनका लुक परफेक्ट दिखा।


मिनिमल जूलरी दिखी परफेक्ट image

लुक को क्लासी बनाने के लिए सारा छोटे-छोटे इयररिंग्स पहनी दिखाई दीं। वहीं, गले में उन्होंने कुछ नहीं पहना क्योंकि उनके अटायर की डीप नेकलाइन ही ग्रेस ऐड कर रही थी। वहीं, साथ में सारा ने हैंड एक्सेसरीज पेयर की। वो गोल्ड ब्रेसलेट पहनी दिखीं, जिनपर फूल वाले डिजाइन बने हुए हैं। और, ब्रेसलेट का लेयरिंग डिजाइन भी काफी सुंदर नजर आया।


5.6 लाख के बैग पर अटकी नजर image

सारा के कीमती बैग पर हर किसी की नजरें अटक गईं, जो लुई विटॉन ब्रांड का है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक पेटिट मैले हैंडबैग की कीमत 5 लाख 60 हजार है, जो फैशनेबल दिखा। बैग का ब्राउन और गोल्ड कलर इसे छोटे ट्रंक जैसा लुक दे रहा है। जबकि बैग पर फूल वाले पैटर्न बने दिखे, जिससे एलिगेंस ऐड हुआ। और, मेटल प्लेट्स ने बैग में डिटेलिंग ऐड की।


ऐसा बना लुक और खास image

सारा ने वाइट अटायर को और हाइलाइट करने के लिए साथ में गोल्ड हील्स पहनी, जिनकी शाइन देखते बनी। साथ ही सॉफ्ट मेकअप की मदद से उन्होंने ब्यूटी एन्हांस की। काजल, आईलाइनर और बल्श से उन्होंने फेशियल फीचर्स एन्हांस किए और लुक को कंप्लीट बनाया। ​सारा तेंदुलकर का स्टाइलिश लुक पहली बार देखने के लिए नहीं मिला। वो हर बार अपने फैशन सेंस से हसीनाओं से पस्त करती दिखती हैं।

Loving Newspoint? Download the app now