समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट पर तीखी टक्कर की उम्मीद है। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली यह सीट 1967 से विधानसभा का हिस्सा है, जहां 2020 में आरजेडी के तेज प्रताप यादव ने जेडीयू के राज कुमार राय को 21,139 वोटों के अंतर से हराया था। लेकिन इस बार तेज प्रताप मैदान से बाहर हैं। 2015 में महुआ से जीतने वाले तेज प्रताप को 2020 में पार्टी दबाव में हसनपुर भेजा गया था, लेकिन अब वे महुआ से ही जेजेडी के टिकट पर लड़ रहे हैं। हसनपुर में NDA की ओर से JDU के राज कुमार राय उम्मीदवार हैं, जो 2015 में यहां जीत चुके हैं। उनका मुकाबला महागठबंधन की RJD उम्मीदवार माला पुष्पम और जन सुराज पार्टी (JSP) की इंदु देवी (गुप्ता) से है।
हसनपुर सीट पर वोटिंग जारीआज सुबह 7 से वोटिंग जारी है और शाम 5 बजे तक खत्म होगी। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। हसनपुर का परिणाम गठबंधनों की रणनीति का आईना बनेगा, जहां मतदाता विकास की आकांक्षाओं पर फैसला लेंगे। JDU राजकुमार राय की जीत पर भरोसा जता रही है, नीतीश कुमार के विकास कार्यों और EBC-दलित वोट बैंक पर दांव लगाते हुए। वहीं, RJD माला पुष्पम के जरिए M-Y (मुस्लिम-यादव) समीकरण को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। तेज प्रताप की लोकप्रियता का फायदा उठाने भी उठाया जा रहा है। JSP की इंदु देवी प्रशांत किशोर की नई राजनीति से तीसरा विकल्प पेश कर रही हैं। यह सीट विकास, बेरोजगारी और प्रवासन जैसे मुद्दों पर केंद्रित है।
हसनपुर सीट पर वोटिंग जारीआज सुबह 7 से वोटिंग जारी है और शाम 5 बजे तक खत्म होगी। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। हसनपुर का परिणाम गठबंधनों की रणनीति का आईना बनेगा, जहां मतदाता विकास की आकांक्षाओं पर फैसला लेंगे। JDU राजकुमार राय की जीत पर भरोसा जता रही है, नीतीश कुमार के विकास कार्यों और EBC-दलित वोट बैंक पर दांव लगाते हुए। वहीं, RJD माला पुष्पम के जरिए M-Y (मुस्लिम-यादव) समीकरण को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। तेज प्रताप की लोकप्रियता का फायदा उठाने भी उठाया जा रहा है। JSP की इंदु देवी प्रशांत किशोर की नई राजनीति से तीसरा विकल्प पेश कर रही हैं। यह सीट विकास, बेरोजगारी और प्रवासन जैसे मुद्दों पर केंद्रित है।
You may also like

Harnaut Voting Live: सीएम नीतीश कुमार के पैतृक क्षेत्र में जेडीयू की प्रतिष्ठा दांव पर, यहां जानें वोटिंग का लाइव अपडेट

Raghunathpur Election Live: बाहुबल की विरासत का इम्तिहान, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के उतरने से रघुनाथपुर सीट हॉटस्पॉट; जानें अपडेट

Shankh rakhne ke vastu niyam: क्या हैं घर में शंख रखने के नियम, अगर कर रहे हैं गलतियां तो फिर भुगतने पड़ सकते हैं...

हाय राम! बर्थडे वाले दिन 12 साल के अंश की उठी अर्थी, जरा सी बात के खौफ से फंदे पर झूल गया मासूम

1936 मेंˈ जन्म और 1936 में ही मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली﹒




