गोण्डा: उत्तर प्रदेश में भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा है। बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गए बृजभूषण के हेलिकॉप्टर की खेत में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मौसम खराब होने की वजह से ऐसा हुआ। इस दौरान उन्होंने एक मुस्लिम बच्ची का जिक्र करते हुए कहा कि हादसे के माहौल से निकलने के बाद उन्होंने ये सोचा कि उस बच्ची की वजह से आज वो बच गए।   
   
बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी तक से बात करते हुए बताया कि आज जब मैं एयरपोर्ट से निकल रहा थाएक मुस्लिम बच्ची थी दो-तीन महिलाओं के बीच तो उसने अपनी मम्मी से जिद किया कि मुझे इनके साथ फोटो खिंचवाना है वह सारे संकोच कर रहे थे क्योंकि मैं पगड़ी पहना हुआ था।
     
   
   
पूर्वा सांसद ने आगे बतायाकि फिर जब मैं उसे देखा तो मैंने फोटो उसके साथ खिंचवाया, वह बच्ची बहुत खुश हो गई और वह परिवार है बहुत खुश हो गया। किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया। जैसे ही मैं यह इमरजेंसी लैंडिंग वाले माहौल से निकला तो मुझे उसे बच्ची की याद आ गई कि आज की जो यह घटना टली है उसमें उसे बच्ची का भी रोल है, उसकी बच्ची की दुआएं काम आ गईं।
   
यह मामला गुरुवार शाम जब हुई वह भोजपुर जिले की संदेश विधानसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट का प्रचार करने के लिए गए थे. रैली खत्म हुई तो वह हेलीकॉप्टर के जरिए दीनार विधानसभा सीट की तरफ रवाना हुए, इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया. तेज़ हवा और घने बादल होने की वजह से पायलट को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा
बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी तक से बात करते हुए बताया कि आज जब मैं एयरपोर्ट से निकल रहा थाएक मुस्लिम बच्ची थी दो-तीन महिलाओं के बीच तो उसने अपनी मम्मी से जिद किया कि मुझे इनके साथ फोटो खिंचवाना है वह सारे संकोच कर रहे थे क्योंकि मैं पगड़ी पहना हुआ था।
📍पटना, बिहार
— BrijBhushan Sharan Singh (@b_bhushansharan) October 30, 2025
आज पटना एयरपोर्ट पर एक छोटे से मुस्लिम बच्चे ने प्यार से फोटो की जिद्द की - उसकी मासूमियत ने दिल छू लिया। pic.twitter.com/3v5yxqA1Z7
पूर्वा सांसद ने आगे बतायाकि फिर जब मैं उसे देखा तो मैंने फोटो उसके साथ खिंचवाया, वह बच्ची बहुत खुश हो गई और वह परिवार है बहुत खुश हो गया। किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया। जैसे ही मैं यह इमरजेंसी लैंडिंग वाले माहौल से निकला तो मुझे उसे बच्ची की याद आ गई कि आज की जो यह घटना टली है उसमें उसे बच्ची का भी रोल है, उसकी बच्ची की दुआएं काम आ गईं।
यह मामला गुरुवार शाम जब हुई वह भोजपुर जिले की संदेश विधानसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट का प्रचार करने के लिए गए थे. रैली खत्म हुई तो वह हेलीकॉप्टर के जरिए दीनार विधानसभा सीट की तरफ रवाना हुए, इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया. तेज़ हवा और घने बादल होने की वजह से पायलट को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा
You may also like
 - इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन को बड़ा संदेश! अमेरिका के साथ 10 साल वाले डिफेंस एग्रीमेंट से कैसे बदलेगी भारत की भूमिका
 - विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे पहुंचीं रामलला दरबार, भीड़ में अटकीं तो सहयोगी ने लिया गोद, जानिए क्या कहा
 - Sardar Patel Jayanti 2025: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कितनी कमाई, आदिवासी बहुल क्षेत्र की कैसे चमकी किस्मत?
 - नोएडा एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन फ्लाइट का क्या है महत्व? एकत्र डेटा का होगा विस्तृत विश्लेषण
 - कार हादसे के बाद कोमा में गया बॉयफ्रेंड, अचानक उठा और बोला- गर्लफ्रेंड ने किया…!




