नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के लिए चार नवंबर का दिन खास है। दरअसल, जेएनयू में आज शैक्षणिक वर्ष 2025- 2026 के लिए मतदान जारी है। पूरे दिन चलने वाले यूनिवर्सिटी इलेक्शन में यूनिवर्सिटी के सभी छात्र जेएनएसयू पैनल के लिए नए लोगों को चुनेंगे।   
   
6 नवंबर को रिजल्ट एबीवीपी और लेफ्ट दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन 6 नवंबर चुनाव परिणाम बताएंगे कि जेएनयूएसयू में किसकी जीत होगी और किसकी हार होगी। ऐसे में मतदान से पहले लोगों के मन में संशय है कि कौन सा कैंडिडेट एबीवीपी का है और कौन सा लेफ्ट तो चलिए जानते हैं सभी कैंडिडेट्स के बारें में।
     
मैदान में इतने उम्मीदवार
   
राजनीतिक गठबंधन
आपको बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी अध्यक्ष पद के लिए विकास पटेल, उपाध्यक्ष पद के लिए तान्या कुमारी, महासचिव पद के लिए राजेश्वर कांत दुबे और संयुक्त सचिव पद के लिए अनुज दमारा को चुनावी मैदान में उतारा है।
   
ये हैं लेफ्ट के उम्मीदवार
लेफ्ट अलाइंस (आइसा, डीएसएफ और एसएफआई) ने अध्यक्ष पद के लिए अदिति मिश्रा, उपाध्यक्ष पद के लिए किझाकूट गोपिका बाबू, महासचिव पद के लिए सुनील यादव और संयुक्त सचिव पद के लिए दानिश अली को अपना उम्मीदवार बनाया है।
   
वैसे तो एबीवीपी और लेफ्ट विंग दोनों ही अपनी जीत के दावे कर कर रहे हैं। लेकिन 6 नवंबर को आने वाले नतीजे यह तय करेंगे कि आने वाले साल में कौन सा दल या उम्मीदवार यूनिवर्सिटी का नेतृत्व करेगा।
6 नवंबर को रिजल्ट एबीवीपी और लेफ्ट दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन 6 नवंबर चुनाव परिणाम बताएंगे कि जेएनयूएसयू में किसकी जीत होगी और किसकी हार होगी। ऐसे में मतदान से पहले लोगों के मन में संशय है कि कौन सा कैंडिडेट एबीवीपी का है और कौन सा लेफ्ट तो चलिए जानते हैं सभी कैंडिडेट्स के बारें में।
मैदान में इतने उम्मीदवार
- प्रेजिडेंट पोस्ट के लिए अदिति मिश्रा, अंगद सिंह, राज रतन राजोरिया, शिंदे विजयलक्ष्मी व्यंकट राव, शीर्ष इंदु, विकास पटेल और विकास
 - वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए किझाकूट गोपिका बाबू, शेख शाहनवाज़ आलम और तान्या कुमारी मैदान में हैं।
 - जनरल सक्रेटरी पोस्ट के लिए गोपी कृष्णन यू, प्रीति, राजेश्वर कांत दुबे, शुएब खान और सुनील यादव चुनाव लड़ रहे हैं।
 - जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट के लिए अनुज, दानिश अली, कुलदीप ओझा, मनमोहन मित्रुका और रवि राज एक दूसरे को टक्कर देंगे।
 
राजनीतिक गठबंधन
आपको बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी अध्यक्ष पद के लिए विकास पटेल, उपाध्यक्ष पद के लिए तान्या कुमारी, महासचिव पद के लिए राजेश्वर कांत दुबे और संयुक्त सचिव पद के लिए अनुज दमारा को चुनावी मैदान में उतारा है।
ये हैं लेफ्ट के उम्मीदवार
लेफ्ट अलाइंस (आइसा, डीएसएफ और एसएफआई) ने अध्यक्ष पद के लिए अदिति मिश्रा, उपाध्यक्ष पद के लिए किझाकूट गोपिका बाबू, महासचिव पद के लिए सुनील यादव और संयुक्त सचिव पद के लिए दानिश अली को अपना उम्मीदवार बनाया है।
वैसे तो एबीवीपी और लेफ्ट विंग दोनों ही अपनी जीत के दावे कर कर रहे हैं। लेकिन 6 नवंबर को आने वाले नतीजे यह तय करेंगे कि आने वाले साल में कौन सा दल या उम्मीदवार यूनिवर्सिटी का नेतृत्व करेगा।
You may also like

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ दिखेंगी जया किशोरी, दोनों की शादी को लेकर उड़ती रही हैं अफवाहें

विश्व की पहली सन्निहित बुद्धिमान प्रौद्योगिकी का उपयोग शुरू

एशेज 2027 में खेलना चाहते हैं बेन स्टोक्स, नए केंद्रीय अनुबंध से मिले संकेत

शरीर में जमा 'आम' है बीमारियों की जड़, आयुर्वेद की सफाई से पाएं नई ऊर्जा

'कोई अफ़सोस या डर नहीं': आमार सोनार बांग्ला गाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता ने और क्या बताया?




