सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह 5 महीने की प्रेग्नेंट थी। उसके बॉयफ्रेंड ने उसे अबॉर्शन की गोली लिखा दी। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसने युवती को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। गर्लफ्रेंड को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद वह मौके से फरार हो गया। डॉक्टरों के अनुसार, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों को थी अफेयर की जानकारी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, मायापुर की रहने वाली युवती प्रिया पावले का मोहल्ले के ही गोलू विश्वकर्मा से अफेयर चल रहा था। दोनों का अफेयर करीब 5 साल से चल रहा था। युवती और युवक के परिजनों को भी उनके अफेयर की जानकारी थी। प्रिया की तबियत बिगड़ने के बाद वह अपने परिजनों और बॉयफ्रेंड गोलू विश्वकर्मा के साथ अस्पताल गई थी। 5 महीने की गर्भवती थी युवतीप्रिया पावले 5 महीने की गर्भवती थी। उसके बॉयफ्रेंड गोलू विश्वकर्मा ने 11 मार्च को प्रिया को अबॉर्शन की गोली खिलाई, जिससे युवती की हालत बिगड़ गई। युवती के पेट में तेज दर्द हो रहा था। आनन-फानन में युवक अपनी गर्लफ्रेंड को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने युवती से पूछा तो पता चला कि उसने अबॉर्शन की गोली खाई है।जानकारी मिलते ही डॉक्टर्स ने फौरन उसका इलाज शुरू किया, लेकिन युवती को राहत नहीं मिली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद मां का आरोप है उसेक बॉयफ्रेंड ने जबरन उसको गोली खिलाई थी। युवती की मां ने आरोप लगाया कि बेटी के गर्भवती होने के बाद गोलू उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता था। उसने जबरन मारपीट कर उसे गोली खिलाई थी जिस कारण से उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रही है पुलिसइस पूरे मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की मां ने शिकायत दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल मां की शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
You may also like
अभी खतरा टला नहीं... इंडिगो ने कहा - आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता , रद्द की 13 मई को इन स्थानों की उड़ानें ...
लिवर की सफाई के संकेत और घरेलू उपाय
नासा का एलियंस से संपर्क: 2029 तक मिल सकता है जवाब
बेंगलुरु में मां की हत्या कर बेटी ने शव थाने में पहुंचाया
हापुड़ में खुदाई के दौरान प्राचीन शिवलिंग की खोज, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़