सहारनपुर: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के भारत दौरे की बहुत चर्चा हो रही है। शनिवार को वह अपने दल के साथ देवबंद स्थित दारुल उलूम पहुंचे। वे सड़क मार्ग के जरिये दिल्ली से देवबंद आए। उनका यहां करीब पांच घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है। दारुल उलूम में अफगानिस्तान के 20 छात्र पढ़ते हैं। मुत्तकी उनसे भी मुलाकात करेंगे। नमाज पढ़ने के अलावा वह यहां इस्लामिक नेताओं से भी मिलेंगे।
इससे पहले दिल्ली में पत्रकारों संग बातचीत में अमीर खान मुत्ताकी ने कहा कि देवबंद और अफगानिस्तान के उलेमाओं के बीच पुराने संबंध हैं। अफगानिस्तान में भी देवबंद मसलक को मानने वाले लोग रहते हैं। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच आना जाना शुरू हो जाए। अफगानिस्तान से छात्र देवबंद में इंजीनियरिंग और अन्य विषयों में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
धार्मिक और कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दौराबताया जा रहा है कि तालिबान के विदेश मंत्री अपने इस दौरे में दारुल उलूम के वाइस चांसलर मुफ्ती अब्दुल कासिम नोमानी ओर मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात करेंगे। मुत्ताकी और मदनी समेत कई टीचरों के बीच तकरीर होगी। इस दौरान वह कक्षा में बैठकर हदीस की पढ़ाई देखेंगे। तालिबान नेता का यह दौरान धार्मिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
इससे पहले दिल्ली में पत्रकारों संग बातचीत में अमीर खान मुत्ताकी ने कहा कि देवबंद और अफगानिस्तान के उलेमाओं के बीच पुराने संबंध हैं। अफगानिस्तान में भी देवबंद मसलक को मानने वाले लोग रहते हैं। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच आना जाना शुरू हो जाए। अफगानिस्तान से छात्र देवबंद में इंजीनियरिंग और अन्य विषयों में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी देवबंद के दारुल उलूम पहुंचे। उनके स्वागत के लिए मुस्लिम छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) October 11, 2025
------ pic.twitter.com/N5zlj6KKhG
धार्मिक और कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दौराबताया जा रहा है कि तालिबान के विदेश मंत्री अपने इस दौरे में दारुल उलूम के वाइस चांसलर मुफ्ती अब्दुल कासिम नोमानी ओर मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात करेंगे। मुत्ताकी और मदनी समेत कई टीचरों के बीच तकरीर होगी। इस दौरान वह कक्षा में बैठकर हदीस की पढ़ाई देखेंगे। तालिबान नेता का यह दौरान धार्मिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
You may also like
मै हैरान नहीं हूं! क्या वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले हैं रविंद्र जडेजा, बताया 2027 विश्व कप का प्लान
आईपीएस अधिकारी के सुसाइड मामले की हो निष्पक्ष जांच: कुमारी सैलजा
यूपी: 56 घाटों पर जगमगाएंगे 28 लाख दीप, अयोध्या में दर्ज होगा नया विश्व रिकॉर्ड
मिशन शक्ति फेज-5: रन फॉर एंपावरमेंट का आयोजन, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का दिया संदेश
मोबाइल हाथ में था और सीधे नदी में... सेल्फी लेने में जरा सी चूक से 15 साल का अंश डूबा, दोस्तों की आंखों के सामने ओझल