लखनऊ: ओडिशा के एक अनाथ आश्रम से भागकर ऐशबाग पहुंचा युवक शनिवार रात गुलजार नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार सुबह टंकी पर युवक को देख लोग इकट्ठा होने लगे। भीड़ जुटते ही वह डर गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। बाजारखाला पुलिस ने उसे समझाकर उतारा और आरपीएफ के हवाले कर दिया।
इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश कुमार ने बताया टंकी पर चढ़ने वाला युवक अभिराम (18) है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसने बताया कि वह ओडिशा में एक अनाथ आश्रम में रहता था। शनिवार रात उसे सोने की जगह नहीं मिल रही थी। स्ट्रीट डॉग के डर से वह टंकी पर चढ़ गया। आरपीएफ उसे ओडिशा रवाना करेगी।
चश्मदीदों का कहना है कि अभिराम शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार की सुबह जब लोगों ने उसे टंकी पर बैठे देखा तो हैरान रह गए। यह नजारा देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी।
वहीं दूसरी तरफ टंकी पर बैठा ओडिशा का युवक अभिराम नीचे मौजूद भीड़ को देखकर डर गया। नीचे खड़े लोग उसे टंकी से उतरने के लिए कहने लगे। लेकिन भाषा की समस्या के कारण वह समझ नहीं सका। उसे लगा कि भीड़ उसे मारना चाहती है। इसलिए भीड़ को डराने के लिए वह ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा।
इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश कुमार ने बताया टंकी पर चढ़ने वाला युवक अभिराम (18) है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसने बताया कि वह ओडिशा में एक अनाथ आश्रम में रहता था। शनिवार रात उसे सोने की जगह नहीं मिल रही थी। स्ट्रीट डॉग के डर से वह टंकी पर चढ़ गया। आरपीएफ उसे ओडिशा रवाना करेगी।
चश्मदीदों का कहना है कि अभिराम शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार की सुबह जब लोगों ने उसे टंकी पर बैठे देखा तो हैरान रह गए। यह नजारा देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी।
वहीं दूसरी तरफ टंकी पर बैठा ओडिशा का युवक अभिराम नीचे मौजूद भीड़ को देखकर डर गया। नीचे खड़े लोग उसे टंकी से उतरने के लिए कहने लगे। लेकिन भाषा की समस्या के कारण वह समझ नहीं सका। उसे लगा कि भीड़ उसे मारना चाहती है। इसलिए भीड़ को डराने के लिए वह ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा।
You may also like

दिल्ली में चमत्कार हो गया! 22 हफ्ते की प्रीमैच्योर बच्ची वेटिंलेटर से मौत को मात देकर लौटी, कैसे हुआ संभव?

सरकार ने कचरे के निपटान से चार साल में 4,085 करोड़ रुपए की कमाई की

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन Gopichand P Hinduja का 85 साल की उम्र में लंदन के अस्पताल में निधन: रिपोर्ट

ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया मौका, वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

लाल निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 519 अंक टूटा




