अगली ख़बर
Newszop

तेरी औकात क्या है? ऐसी 10 लड़कियां रखी हैं मैंने... नोएडा में दबंगई दिखाने वाला कैब ड्राइवर अरेस्ट

Send Push
मनीष सिंह, नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कैब ड्राइवर ने पांच लड़कियों से बदसलूकी की। आरोप है कि लड़कियों ने भारी ट्रैफिक के कारण ड्राइवर से रास्ता बदलकर अंडरपास से चलने को कहा था, लेकिन ड्राइवर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने लड़कियों को गाड़ी से उतार दिया और कार की डिग्गी से डंडा निकालकर हमला करने की कोशिश की। एक लड़की तशू गुप्‍ता ने इस घटनाक्रम को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



यह घटना मंगलवार, 23 सितंबर की बताई जा रही है। इंस्टाग्राम यूजर तशू गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-128 तक ऊबर टैक्सी टैक्सी बुक की थी। वाहन संख्या UP 16 QT 4732 और ड्राइवर का नाम बृजेश था। वे पांच लड़कियां थीं। ट्रैफिक जाम के कारण उन्होंने ड्राइवर से अंडरपास लेने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद ड्राइवर ने गाली-गलौज शुरू कर दी।





वीडियो बनाते समय फोन छीनने की कोशिशआरोप है कि ड्राइवर ने बद्तमीजी करते हुए कहा- तुम्‍हारी औकात क्‍या है। तुम लोगों जैसी 10 रखी हैं मैंने अपने पास काम के लिए।' जब तशू कार से उतर रही थीं तो ड्राइवर ने उन्हें धक्का दिया और पैसे मांगे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो ड्राइवर ने कार पार्क कर अपनी डिक्की से एक सफेद रॉड निकाली और हमला करने की कोशिश की। वीडियो बनाते समय ड्राइवर ने फोन छीनने की भी कोशिश की।



उबर कंपनी ने जताया खेदइस घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद ऊबर कंपनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। कंपनी ने सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए तशू से संपर्क के लिए निजी संदेश में विवरण साझा करने को कहा है ताकि टीम मामले की जांच कर सके।



फर्रुखाबाद का रहने वाला है ड्राइवर बृजेश कुमार सिंह वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने भी घटना का संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार ने बताया थाना सेक्टर-39 पुलिस ने आधे घंटे के भीतर ड्राइवर को अरेस्‍ट कर लिया। संबंधित कैब को सीज कर दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। ड्राइवर की पहचान 38 साल के बृजेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह फर्रुखाबाद का रहने वाला है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें