एक्टर प्रियांशु उर्फ बाबू रवि सिंह छेत्री की मौत हो गई है। उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है। प्रियांशु ने साल 2022 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'झुंड' में एक्टिंग से पॉपुलैरिटी बटोरी थी। बताया जा रहा है कि प्रियांशु को तार से बांधकर बड़ी बेरहमी से मारा गया। पहले गला रेता गया और फिर पत्थर से चेहरा कुचला गया। मौत की वजह आपसी रंजिश बताया जा रहा है।
'पीटीआई' के मुताबिक, बुधवार, 8 अक्टूबर तड़के नागपुर में प्रियांशु का उनके दोस्त के साथ झगड़ा हुआ। इसके बाद दोस्त ने प्रियांशु की हत्या कर दी। वह 21 साल के थे। आरोपी की पहचान ध्रुव लाल बहादुर साहू (20) के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह वारदात नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के नारा इलाके में हुई।
शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा, साहू ने प्रियांशु का गला रेता और चेहरा कुचला
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रियांशु और ध्रुव दोस्त थे और साथ में शराब पीते थे। पुलिस ने बताया, 'मंगलवार आधी रात के बाद, ध्रुव साहू और प्रियांशु छेत्री साहू की मोटरसाइकिल से जरीपटका इलाके के एक खाली पड़े घर में शराब पीने गए। दोनों के बीच झगड़ा हो गया। साहू ने गुस्से में प्रियांशु को धमकाया और फिर सो गया। लेकिन बाद में अचानक ही उसने प्रियांशु को तारों से बांधा और फिर तेज धारदार हथियार से वार कर दिया। उसने प्रियांशु का गला रेता और चेहरे को पत्थर से कुचल दिया।
पोस्टमार्टम के लिए शव भेजकर जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और प्रियांशु छेत्री के शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि खतरे के डर से ध्रुव साहू ने कथित तौर पर प्रियांशु छेत्री को तारों से बांध दिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
अर्धनग्न अवस्था में मिला था प्रियांशु
स्थानीय लोगों ने प्रियांशु को घायल अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रियांशु छेत्री अर्धनग्न अवस्था में था और प्लास्टिक के तारों से बंधा हुआ था। इसके बाद उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
'पीटीआई' के मुताबिक, बुधवार, 8 अक्टूबर तड़के नागपुर में प्रियांशु का उनके दोस्त के साथ झगड़ा हुआ। इसके बाद दोस्त ने प्रियांशु की हत्या कर दी। वह 21 साल के थे। आरोपी की पहचान ध्रुव लाल बहादुर साहू (20) के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह वारदात नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के नारा इलाके में हुई।
शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा, साहू ने प्रियांशु का गला रेता और चेहरा कुचला
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रियांशु और ध्रुव दोस्त थे और साथ में शराब पीते थे। पुलिस ने बताया, 'मंगलवार आधी रात के बाद, ध्रुव साहू और प्रियांशु छेत्री साहू की मोटरसाइकिल से जरीपटका इलाके के एक खाली पड़े घर में शराब पीने गए। दोनों के बीच झगड़ा हो गया। साहू ने गुस्से में प्रियांशु को धमकाया और फिर सो गया। लेकिन बाद में अचानक ही उसने प्रियांशु को तारों से बांधा और फिर तेज धारदार हथियार से वार कर दिया। उसने प्रियांशु का गला रेता और चेहरे को पत्थर से कुचल दिया।
पोस्टमार्टम के लिए शव भेजकर जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और प्रियांशु छेत्री के शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि खतरे के डर से ध्रुव साहू ने कथित तौर पर प्रियांशु छेत्री को तारों से बांध दिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
अर्धनग्न अवस्था में मिला था प्रियांशु
स्थानीय लोगों ने प्रियांशु को घायल अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रियांशु छेत्री अर्धनग्न अवस्था में था और प्लास्टिक के तारों से बंधा हुआ था। इसके बाद उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
You may also like
दीवाली में कमाई का बड़ा मौका! देहरादून में शुरू हुई पटाखा लाइसेंस प्रक्रिया
मैं तो फिट हूं, कोच-कप्तान... ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर मोहम्मद शमी की खरी-खरी, टीम सिलेक्शन में हो रहा पक्षपात?
विदेश में पढ़ाई का सपना अब हकीकत! ये बैंक दे रहे हैं ₹1.5 करोड़ तक का एजुकेशन लोन
UP: डीजे बजाने वाले ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, लोगों ने पकड़ बीच बाजार ही कर दी उसकी...
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो` कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए