सिडनी: विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में गिने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में उनका बल्ला शांत रहा। सिडनी में दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे हो रहा है। विराट का बल्ला भले ही नहीं चल रहा है लेकिन फील्डिंग में उनका कमाल जारी है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर विराट के कैच की वजह से ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट को पवेलियन लौटना पड़ा।
विराट ने मुश्किल कैच को बनाया आसान
मैथ्यू शॉर्ट ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 74 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी। इस मुकाबले में भी वह पिच पर सेट हो गए थे। 23वें ओवर में वह वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बन गए। विराट कोहली ने शॉर्ट का कैच लिया। शॉर्ट आगे की गेंद को स्वीप किया। विराट कोहली स्क्वायर लेग अंपायर के करीब फील्डिंग कर रहे थे। शॉर्ट ने जोरदार शॉट लगाया लेकिन विराट ने पीछे की तरफ गिरते हुए गेंद को लपक लिया।
पहली नजर में विराट कोहली का कैच सामान्य लगता है। लेकिन गेंद की गति को देखें तो वह काफी मुश्किल कैच था। विराट स्क्वायर लेग अंपायर के काफी आगे खड़े थे। इसी वजह से उनके पास रिएक्शन टाइम काफी कम था। कैच लेने के बाद विराट के चेहरे से ही समझ आ रहा था कि गेंद की स्पीड काफी ज्यादा थी।
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे मैथ्यू शॉर्ट ने 30 रनों की पारी खेली। 41 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके मारे। शॉर्ट का वनडे करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। 18 मैच खेलने के बाद उनके नाम सिर्फ 392 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 24 की औसत से बैटिंग की है। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम भरोसा जताकर उन्हें मौके दे रही है। वह तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं, जो पहले स्टीव स्मिथ का स्थान हुआ करता था।
विराट ने मुश्किल कैच को बनाया आसान
मैथ्यू शॉर्ट ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 74 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी। इस मुकाबले में भी वह पिच पर सेट हो गए थे। 23वें ओवर में वह वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बन गए। विराट कोहली ने शॉर्ट का कैच लिया। शॉर्ट आगे की गेंद को स्वीप किया। विराट कोहली स्क्वायर लेग अंपायर के करीब फील्डिंग कर रहे थे। शॉर्ट ने जोरदार शॉट लगाया लेकिन विराट ने पीछे की तरफ गिरते हुए गेंद को लपक लिया।
What a special catch that is from Virat Kohli ✨
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2025
Follow #AUSvIND: https://t.co/YH5IbBTdsc pic.twitter.com/EcAya9tviT
पहली नजर में विराट कोहली का कैच सामान्य लगता है। लेकिन गेंद की गति को देखें तो वह काफी मुश्किल कैच था। विराट स्क्वायर लेग अंपायर के काफी आगे खड़े थे। इसी वजह से उनके पास रिएक्शन टाइम काफी कम था। कैच लेने के बाद विराट के चेहरे से ही समझ आ रहा था कि गेंद की स्पीड काफी ज्यादा थी।
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे मैथ्यू शॉर्ट ने 30 रनों की पारी खेली। 41 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके मारे। शॉर्ट का वनडे करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। 18 मैच खेलने के बाद उनके नाम सिर्फ 392 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 24 की औसत से बैटिंग की है। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम भरोसा जताकर उन्हें मौके दे रही है। वह तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं, जो पहले स्टीव स्मिथ का स्थान हुआ करता था।
You may also like

दुल्हन को पसंद नहीं था काला दूल्हा इसलिए कर दिया ऐसा` कांड पूरा इलाका रह गया सन्न

AUS vs IND 2025 3rd ODI: रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ 121 रनों की पारी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी शिकस्त

दहेज में वोट देकर महागठबंधन की सरकार बना दो

परमाणु बिजलीघर के भारी पानी संयंत्र में गैस रिसाव, दाे कर्मचारियाें की हालत गंभीर

कांग्रेस ने एलआईसी के धन के दुरुपयोग का लगाया आरोप, जेपीसी से जांच कराने की मांग




