मुंबई: आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने RBL बैंक में अपनी पूरी की पूरी, 3.53% की हिस्सेदारी बेच दी है। यह सौदा 678 करोड़ रुपये में हुआ है। इस बिक्री से कंपनी को अपने निवेश पर 62.5% का तगड़ा मुनाफा हुआ है।
दो साल पहले खरीदी थी
मुंबई की यह बड़ी कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Ltd), ने 26 जुलाई 2023 को RBL बैंक में यह हिस्सेदारी खरीदी थी। तब कंपनी ने इसमें 417 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने आज RBL बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी 678 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह हमारे निवेश पर 62.5% का लाभ है।"
चढ़ गए शेयर
इस खबर के उजागर होने के बाद, BSE पर M&M के शेयर गुरुवार को 12 बजे 1.84% चढ़कर 3,647.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस घोषणा के बाद RBL Bank के शेयर भी चए़ गए। दिन के 12 बजे इसके शेयर 1.06 फीसदी बढ़ कर 327.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
निवेश के वक्त क्या कहा था
शुरुआत में RBL बैंक में निवेश करने के बाद, M&M के मैनेजिंग डायरेक्टर, अनीश शाह ने कहा था कि कंपनी RBL बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.9% से ज्यादा बढ़ाने का कोई इरादा नहीं रखती है, जब तक कि कोई बहुत खास वजह न हो। शाह ने कहा था, "फिलहाल, हम हिस्सेदारी बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। लेकिन इससे हमें बैंकिंग सेक्टर को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है। यह लगभग 40,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले बिजनेस के लिए वैल्यू बढ़ाने में मददगार है।"
दो साल पहले खरीदी थी
मुंबई की यह बड़ी कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra Ltd), ने 26 जुलाई 2023 को RBL बैंक में यह हिस्सेदारी खरीदी थी। तब कंपनी ने इसमें 417 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी ने आज RBL बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी 678 करोड़ रुपये में बेच दी है। यह हमारे निवेश पर 62.5% का लाभ है।"
चढ़ गए शेयर
इस खबर के उजागर होने के बाद, BSE पर M&M के शेयर गुरुवार को 12 बजे 1.84% चढ़कर 3,647.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस घोषणा के बाद RBL Bank के शेयर भी चए़ गए। दिन के 12 बजे इसके शेयर 1.06 फीसदी बढ़ कर 327.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
निवेश के वक्त क्या कहा था
शुरुआत में RBL बैंक में निवेश करने के बाद, M&M के मैनेजिंग डायरेक्टर, अनीश शाह ने कहा था कि कंपनी RBL बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.9% से ज्यादा बढ़ाने का कोई इरादा नहीं रखती है, जब तक कि कोई बहुत खास वजह न हो। शाह ने कहा था, "फिलहाल, हम हिस्सेदारी बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। लेकिन इससे हमें बैंकिंग सेक्टर को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है। यह लगभग 40,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले बिजनेस के लिए वैल्यू बढ़ाने में मददगार है।"
You may also like

पहले बहन को भगा ले गया, अब भाई की कर दी हत्या... मुरादाबाद में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एनडीए प्रत्याशी विनय बिहारी कलाकारों के प्रेरणास्रोत, देशभक्ति हमारी पहचान – निरहुआ

भाजपा कार्यशाला में बनी 2027 की चुनावी रणनीति, कांग्रेस को बताया जनविरोधी पार्टी

Hot Sexy Video : पल्लक लालवानी की हॉटनेस ने लगाई आग, फैंस बोले – 'हाय गर्मी!'

कोलकाता नगर निगम पर अवैध जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का आरोप, शुभेंदु अधिकारी ने उठाई जांच की मांग




