अगली ख़बर
Newszop

Thamma Box Office: 'थामा' ने आठ दिनों में लूटा मजमा, 100 करोड़ पार, अब 'मिराई' और 'मुंज्या' को देगी धोबी पछाड़

Send Push
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' ने रिलीज के 8वें दिन देश में ₹100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, इसे अभी हिट साबित होने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी। मंगलवार को सस्‍ती टिकटों के ऑफर की वजह से फिल्‍म की कमाई में अच्‍छा खासा उछाल भी आया है। 'मैडॉक हॉरर यूनिवर्स' की इस 5वीं फिल्‍म ने फ्रेंचाइज की 'भेड़‍िया' को पहले ही पछाड़ दिया था, जबकि अब 9वें दिन यह बड़ी आसानी से 'मुंज्या' की लाइफटाइम कमाई को भी पीछे छोड़ देगी। दिलचस्‍प बात यह है कि 'थामा' वर्ल्‍डवाइड भी बढ़‍िया बिजनस कर रही है और यह बुधवार को तेजा सज्‍जा की 'मिराई' को धोबी पछाड़ देनी वाली है। हालांकि, इसे हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' से जरूर टक्‍कर मिल रही है। पर फिर भी 'थामा' रेस में आगे है।

आदित्य सरपोतदार के डायरेक्‍शन में बनी ' थामा' दिवाली के अगले दिन मंगलवार को रिलीज हुई थी। करीब 145 करोड़ के बजट में बनी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्‍म ने आठ दिनों में अपने बजट का 69.72% वसूल लिया है। अच्‍छी बात यह है कि इस शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हो रही है। शुक्रवार, 31 अक्‍टूबर को परेश रावल की 'द ताज स्‍टोरी', ललित प्रभाकर की 'वन टू चा चा चा' और हुमा कुरैशी की 'सिंगल सलमा' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इनमें से किसी में भी ऐसा दम नहीं दिख रहा, जिससे 'थामा' को चिंता करने की जरूरत है।

'थामा' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 8

Sacnilk के मुताबिक, 'थामा' ने अपने दूसरे मंगलवार को भारत में ₹5.50 करोड़ की कमाई की है। इससे घरेलू बाजार में फिल्‍म का टोटल नेट कलेक्‍शन कलेक्शन ₹101.10 करोड़ हो गया है। इसने MHCU की वरुण धवन और कृति सेनन स्‍टारर भेड़िया (68.99 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। जबकि बुधवार को 9वें दिन यह आसानी ने 'मुंज्या' की 102.54 करोड़ की कमाई को भी पछाड़ देगी।


MHCU की फिल्‍में और उनका कलेक्‍शन
  • स्त्री 2 - 597.99 करोड़ रुपये
  • स्‍त्री - 129.83 करोड़ रुपये
  • मुंज्या - 102.54 करोड़ रुपये
  • थामा - 101.10 करोड़ रुपये (8 दिन)
  • भेड़‍िया - 68.99 करोड़ रुपये
  • 'एक दीवाने की दीवान‍ियत' से है कड़ा मुकाबला
    'थामा' की कमाई में मंगलवार को थोड़ा सुधार देखने को मिला है। एक दिन पहले सोमवार को इसने 4.3 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। आयुष्‍मान-रश्‍म‍िका की फिल्‍म के लिए सबसे बड़ी चुनौती सिनेमाघरों में मजबूत पकड़ को बनाए रखना है, क्‍योंकि ओपनिंग डे के बाद से ही इसकी कमाई हर दिन गिरती हुई दिखी है। दूसरी ओर, 'एक दीवाने की दीवानियत' कम स्‍क्रीन्‍स के बावजूद इसे टक्‍कर दे रही है। मंगलवार को भी हर्षवर्धन राणे की फिल्‍म ने 4.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, 'एक दीवाने की दीवानियत' का टोटल बिजनस 49.35 करोड़ रुपये है और यह 'थामा' से बहुत पीछे है।


    'थामा' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन: 'मिराई' को देगी मात
    आयुष्‍मान खुराना, रश्‍म‍िका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्‍टारर 'थामा' ने जहां देश में 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री ले ली है, वहीं वर्ल्‍डवाइड यह 150 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। 8 दिनों में 'थामा' ने वर्ल्‍डवाइड ₹141.59 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इसमें से विदेशी बाजार में ₹19.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। यह फिल्‍म बुधवार को आसानी से ग्‍लोबल ऑक्‍स ऑफिस पर तेजा सज्‍जा की 'मिराई' (144.21 करोड़) और अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्‍टर 2' (145.01 करोड़) के वर्ल्‍डवाइड बिजनस को पछाड़ देगी।
    न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें