नई दिल्ली: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में पहली पारी में पाकिस्तान टीम 330 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच का पहला दिन खत्म होने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 259 रन बना लिए थे। हालांकि, पाकिस्तान की पहली पारी में एक ऐसी चीज भी हुई, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है। पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्ला शफीक को ऐसा जीवनदान मिला, जो सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलता है।
स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद भी बोल्ड नहीं हुए
दरअसल, पाकिस्तान की पारी का छठा ओवर साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन डाल रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर अब्दुल्ला शफीक स्ट्राइक पर थे। इस गेंद पर शफीक बाल-बाल बचे। गेंद उनको बीट करते हुए स्टंप्स पर लगी। लेकिन, बेल्स नहीं गिरी। ऐसे में वह बच गए। बेल्स गिरती तो ही अब्दुल्ला को बोल्ड माना जाता। यह ही क्रिकेट का नियम है, यहां पर किसी तरह की कोई चीटिंग पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा नहीं की गई। इसका फायदा शफीक ने उठाया और अर्धशतक जड़ दिया। पाकिस्तानी ओपनर 146 बॉल में 4 चौके की मदद से 57 रन बनाए।
शान मसूद ने खेली कप्तानी पारी
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट के बाद अब दूसरे मैच में भी कमाल किया है। शान मसूद ने 176 बॉल में 87 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सऊद शकील ने भी 66 रन की पारी खेली।
सलमान आगा ने 45 रन बनाए। हालांकि बाबर आजम दूसरे टेस्ट में भी फ्लॉप रहे, वह 16 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया था। पाकिस्तान इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे है।
स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद भी बोल्ड नहीं हुए
दरअसल, पाकिस्तान की पारी का छठा ओवर साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन डाल रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर अब्दुल्ला शफीक स्ट्राइक पर थे। इस गेंद पर शफीक बाल-बाल बचे। गेंद उनको बीट करते हुए स्टंप्स पर लगी। लेकिन, बेल्स नहीं गिरी। ऐसे में वह बच गए। बेल्स गिरती तो ही अब्दुल्ला को बोल्ड माना जाता। यह ही क्रिकेट का नियम है, यहां पर किसी तरह की कोई चीटिंग पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा नहीं की गई। इसका फायदा शफीक ने उठाया और अर्धशतक जड़ दिया। पाकिस्तानी ओपनर 146 बॉल में 4 चौके की मदद से 57 रन बनाए।
Abdullah Shafique is so lucky mannn. Got dropped on 0 and now the bails didn't come off when the ball touches the stumps pic.twitter.com/tvcPSQl5tT
— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) October 20, 2025
शान मसूद ने खेली कप्तानी पारी
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट के बाद अब दूसरे मैच में भी कमाल किया है। शान मसूद ने 176 बॉल में 87 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सऊद शकील ने भी 66 रन की पारी खेली।
सलमान आगा ने 45 रन बनाए। हालांकि बाबर आजम दूसरे टेस्ट में भी फ्लॉप रहे, वह 16 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया था। पाकिस्तान इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे है।
You may also like
अजरबैजान पहुंचे पाकिस्तान के खतरनाक JF-17 थंडर जेट, क्या ये दोनों देशों की डील का हिस्सा? पाक आर्मी ने बताया सच
राम गोपाल वर्मा ने दिवाली की तुलना गाजा के विस्फोटों से की, दर्द पर ली चुटकी तो बरसे लोग- 63 साल में सनक लाजमी है
दिवाली बोनस की जगह सोन पापड़ी देख आग बबूला हुए फैक्ट्री के कर्मचारी, गेट का बाहर फेंके डिब्बे, देखें वीडियो
चीन ने दुनिया की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली का निर्माण किया –
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वोट के लिए जनता से की अपील, बोले बिहार को अग्रणी राज्य बनाएंगे