अगली ख़बर
Newszop

अंता उपचुनाव से पहले BJP को बड़ी राहत, निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने नामांकन वापस लिया, जानिए क्यों

Send Push
बारां: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़ी राहत मिली है। पार्टी के पूर्व विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने अपना नामांकन वापस लेते हुए भाजपा में वापसी कर ली है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक प्रेस वार्ता में इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी मेघवाल को मनाने में सफल रही है। राठौड़ ने कहा कि इस फैसले से पार्टी को रणनीतिक मजबूती मिली है। अब भाजपा इस उपचुनाव में पहले से कहीं अधिक मजबूत स्थिति में है। उन्होंने दावा किया कि अंता में भाजपा स्पष्ट बहुमत से जीत दर्ज करेगी।


मदन राठौड़ से मुलाकात के बाद रामपाल मेघवाल का बदला रुख

पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने शनिवार को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने नामांकन वापस लेने पर सहमति जताई। मेघवाल ने आपसी मतभेदों के चलते निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था। अब उन्होंने पुनः भाजपा परिवार में वापसी कर ली है।

राठौड़ ने कहा कि अब भाजपा परिवार पहले से कहीं अधिक एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि अंता सीट पर हो रहा उपचुनाव भाजपा के लिए निर्णायक विजय लेकर आएगा।

मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत
बैठक के दौरान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने खुद रामपाल मेघवाल को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। राठौड़ ने कहा, 'भाजपा एक परिवार है, यहां मनभेद नहीं, केवल मतभेद हो सकते हैं। मेघवाल जी की वापसी से संगठन और मजबूत हुआ है।'

मेघवाल ने भी अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता के बीच काम करेंगे।

अब पूरी ताकत से काम करूंगा: रामपाल मेघवाल
रामपाल मेघवाल ने कहा कि पहले उन्होंने कुछ मनमुटाव के कारण निर्दलीय नामांकन किया था, लेकिन अब भाजपा नेतृत्व की उदारता और मार्गदर्शन से प्रेरित होकर उन्होंने भाजपा में वापसी की है। उन्होंने कहा, 'हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर मोरपाल सुमन की भारी मतों से विजय सुनिश्चित करेंगे।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें