बॉलीवुड में एक्टर आते-जाते हैं लेकिन कुछ अभिनेता अपनी अलग छाप छोड़ जाते है, जो भले ही एक्टिंग करना छोड़ देते हैं। लेकिन उनकी छवि दर्शकों के दिल में बस चुकी होती है। इन्ही में से एक बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र भी हैं। दमदार एक्टिव की वजह से 1970 और 1980 के दशक में उन्हें एक एक्शन हीरो "ही-मैन" के नाम से जाना गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 450 करोड़ है, जो उन्हें विरासत में नहीं मिली बल्कि इस हीरो ने स्ट्रगल करके संपत्ति खड़ी की है। उनका बचपन एक साधारण से घर में बीता है। धर्मेंद्र ने अपने गांव वाले घर की झलक एक्टर विनय पाठक के शो 'हर घर कुछ कहता है' में दिखाई थी। इस घर की एक दीवार ना सिर्फ खास है बल्कि सजावट के लिए इंस्पायर भी करती है।
धर्मेंद्र का साहनेवाल वाला घरहिन्दुस्तान के सुपरस्टार धर्मेंद्र का जन्म पंजाब में लुधियाना के पास स्थित साहनेवाल गांव में हुआ था। लग्जरी लाइफस्टाइल के मालिक धर्मेंद्र का बचपन वाला घर बाहर और अंदर दोनों ओर से साधारण है। बाहर की दीवारों पर पीले कलर रंग है तो ग्रे कलर के 2 लोहे के दरवाजे लगे हुए हैं, जिनमें से एक जाली वाले पैटर्न में डिजाइन किया गया है। जो एक, सुपरस्टार नहीं बल्कि आम इंसान के घर की तरह दिखाई देता है।
बचपन वाले घर का वीडियो
अंदर की दीवारें हैं अलगधर्मेंद्र का बचपन वाला घर बाहर से जितना आम और साधारण सा दिख रहा है अंदर से उसकी तस्वीर कुछ और ही दिखाती हैं। लोहे का दरवाजा खुलते ही, दीवारों पर नारंगी कलर का पेंट दिखाई देता है। जिसे देखकर धर्मेंद्र ने भी कहा था कि 'यहां तो सब कुछ बदल दिया यार'। घर के अंदर की एक दीवार को देखते ही एक्टर भावुक तक हो गए हैं।
क्यों खास है ये दीवारधर्मेंद्र के घर की दीवार, सिर्फ एक मामूली दीवार नहीं बल्कि उनके बचपन और परिवार की यादों को समेटे हुए हैं। जिन्हें सालों बाद देखकर एक्टर का दिल भर गया, इस दौरान उनका भावुक होना भी वाजिब था। वीडियो में धर्मेंद्र ने विनय पाठक को अपने भाई-बहन और पूरे परिवार की तस्वीरें दिखाई थीं, जो लिविंग रूम की दीवार पर टंगी हुई थीं।
दरअसल दीवार पर परिवार और धर्मेंद्र की खास यादें, फोटो फ्रेम में लगी हुई है। जिसे हम यादों की दीवार कह सकते हैं। तभी, घर छोटा हो या बड़ा..एक दीवार इस तरह की जरूर होना चाहिए। आपको बता दें, कि शाहरुख खान के दिल्ली वाले घर में भी गौरी खान ने एक दीवार को इस तरह ही सजाया है। ये खास सजावट महंगे शोपीस से भी ज्यादा कीमती है।
टूटी कुर्सी का पुराना किस्साअपने घर की खास चीजों में धर्मेंद्र ने एक टूटी कुर्सी का भी जिक्र किया था। किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, एक बार उन्होंने और भाई ने कुर्सी तोड़ दी थी। पापा के डर के कारण टूटी कुर्सी को बड़े करीने से जोड़ा और ड्रॉइंग रूम में रख दिया। जब एक भारी भरकम आंटी बैठीं तो धर्मेंद्र के पापा को टूटी कुर्सी के बारे में पता चला और एक्टर ने सारा इल्जाम आंटी पर लगा दिया। पुराने किस्से हों या यादें, इन्हें सहेजना जरूरी है तो यादों को दीवार पर सजाना सबसे अच्छा आइडिया है।
डिस्क्लेमर : इस लेख में किए गए दावे x वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 450 करोड़ है, जो उन्हें विरासत में नहीं मिली बल्कि इस हीरो ने स्ट्रगल करके संपत्ति खड़ी की है। उनका बचपन एक साधारण से घर में बीता है। धर्मेंद्र ने अपने गांव वाले घर की झलक एक्टर विनय पाठक के शो 'हर घर कुछ कहता है' में दिखाई थी। इस घर की एक दीवार ना सिर्फ खास है बल्कि सजावट के लिए इंस्पायर भी करती है।
धर्मेंद्र का साहनेवाल वाला घरहिन्दुस्तान के सुपरस्टार धर्मेंद्र का जन्म पंजाब में लुधियाना के पास स्थित साहनेवाल गांव में हुआ था। लग्जरी लाइफस्टाइल के मालिक धर्मेंद्र का बचपन वाला घर बाहर और अंदर दोनों ओर से साधारण है। बाहर की दीवारों पर पीले कलर रंग है तो ग्रे कलर के 2 लोहे के दरवाजे लगे हुए हैं, जिनमें से एक जाली वाले पैटर्न में डिजाइन किया गया है। जो एक, सुपरस्टार नहीं बल्कि आम इंसान के घर की तरह दिखाई देता है।
बचपन वाले घर का वीडियो
pic.twitter.com/ECSa24waog Truth of life….we realised… when they have gone 🙏
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 9, 2022
अंदर की दीवारें हैं अलगधर्मेंद्र का बचपन वाला घर बाहर से जितना आम और साधारण सा दिख रहा है अंदर से उसकी तस्वीर कुछ और ही दिखाती हैं। लोहे का दरवाजा खुलते ही, दीवारों पर नारंगी कलर का पेंट दिखाई देता है। जिसे देखकर धर्मेंद्र ने भी कहा था कि 'यहां तो सब कुछ बदल दिया यार'। घर के अंदर की एक दीवार को देखते ही एक्टर भावुक तक हो गए हैं।
क्यों खास है ये दीवारधर्मेंद्र के घर की दीवार, सिर्फ एक मामूली दीवार नहीं बल्कि उनके बचपन और परिवार की यादों को समेटे हुए हैं। जिन्हें सालों बाद देखकर एक्टर का दिल भर गया, इस दौरान उनका भावुक होना भी वाजिब था। वीडियो में धर्मेंद्र ने विनय पाठक को अपने भाई-बहन और पूरे परिवार की तस्वीरें दिखाई थीं, जो लिविंग रूम की दीवार पर टंगी हुई थीं।
टूटी कुर्सी का पुराना किस्साअपने घर की खास चीजों में धर्मेंद्र ने एक टूटी कुर्सी का भी जिक्र किया था। किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, एक बार उन्होंने और भाई ने कुर्सी तोड़ दी थी। पापा के डर के कारण टूटी कुर्सी को बड़े करीने से जोड़ा और ड्रॉइंग रूम में रख दिया। जब एक भारी भरकम आंटी बैठीं तो धर्मेंद्र के पापा को टूटी कुर्सी के बारे में पता चला और एक्टर ने सारा इल्जाम आंटी पर लगा दिया। पुराने किस्से हों या यादें, इन्हें सहेजना जरूरी है तो यादों को दीवार पर सजाना सबसे अच्छा आइडिया है।
डिस्क्लेमर : इस लेख में किए गए दावे x वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like

हम वनडे सीरीज हार गए... रोहित का बोला था बल्ला, विराट ने भी ठोकी थी फिफ्टी, गौतम गंभीर ने ये क्या कह दिया?

दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक एक कार में धमाका

क्या आप जानते हैं महालक्ष्मी अय्यर की अनसुनी कहानी? जानें इस गायिका की सफलता के पीछे का राज!

Anjali Arora Sexy Video : अंजलि अरोड़ा ने 'टच किया' पर सेक्सी डांस कर मचाई धूम, वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान में 'जिया' दौर को वापस लाने की तैयारी, मुनीर की ताकत बढ़ाने के लिए संविधान 'संशोधन'




