भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर में क्राइम की ऐसी घटना सामने आई है जो किसी फिल्म पटकथा से कम नहीं लगेगी। दरअसल चार साल यहां एक दो वर्षीय बच्चे की हत्या की गई, जिसमें मुख्य आरोपी की पहचान एक तांत्रिक के रूप में हुई है, जिसके जुर्म कबूल करने के बाद जो वारदात सामने आई , उसने पुलिस के दिमाग को भी चकरा दिया। दरअसल पता चला है कि तांत्रिक ने बच्चे के पिता और उसकी प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए बच्चे की हत्या कर दी। क्योंकि बच्चे के पिता की प्रेमिका के साथ आरोपी शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहता था ,मगर उसने इन्कार कर दिया, जिसके बाद उसने यह पूरा षड़यंत्र किया।
पुलिस को करवाने पड़े आरोपी के कई टेस्टतांत्रिक से जुर्म कबूल करवाने के लिए नार्को, पोलोग्राफी और ब्रेन मैपिंग टेस्ट तक करवाने पड़े गई | जांच रिपोर्ट विगत कुछ दिन पहले ही पुलिस को प्राप्त हुई जिसमे मुख्य आरोपी की पहचान 68 वर्षीय विजय सिंह जाटव के रूप में हुई
पुलिस ने बताया कि बच्चे का सिर तो मिल गया मगर शरीर नही मिला था। इसके बाद पुलिस ने जांच को तेज किया और मिले इनपुट के आधार पर मुख्य आरोपीय गिरफ्तार कर लिया।
18 दिसंबर 2021 को लापता हुआ था बच्चामामला वैर थाना इलाके का है। यहां गांव खरबेरा का 2 वर्षीय बालक अपने घर से अचानक 18 दिसंबर 2021 को लापता हो गया था। परिजन द्वारा वैर थाने में बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई | लेकिन 9 जनवरी 2022 को मृत बच्चे का शव जंगल से बरामद किया गया जिसकी गर्दन शरीर से अलग मिली। पुलिस को इस मामले में पहले से ही तांत्रिक कर्म का शक था। लेकिन जब इसका सच सामने आया, उसने पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसका दी।
सामने आई हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक बच्चे के पिता बलवीर जाटव का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक तांत्रिक विजय जाटव को लगी तो वह उस महिला के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए उस पर दबाव डालने लगा। महिला ने जब इस घटना के बारे में अपने प्रेमी को बताई तो आरोपी विजय जाटव से झगड़ा कर लिया। इसके बाद तांत्रिक ने बच्चे के पिता और उसकी प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी |
पुलिस को करवाने पड़े आरोपी के कई टेस्टतांत्रिक से जुर्म कबूल करवाने के लिए नार्को, पोलोग्राफी और ब्रेन मैपिंग टेस्ट तक करवाने पड़े गई | जांच रिपोर्ट विगत कुछ दिन पहले ही पुलिस को प्राप्त हुई जिसमे मुख्य आरोपी की पहचान 68 वर्षीय विजय सिंह जाटव के रूप में हुई
पुलिस ने बताया कि बच्चे का सिर तो मिल गया मगर शरीर नही मिला था। इसके बाद पुलिस ने जांच को तेज किया और मिले इनपुट के आधार पर मुख्य आरोपीय गिरफ्तार कर लिया।
18 दिसंबर 2021 को लापता हुआ था बच्चामामला वैर थाना इलाके का है। यहां गांव खरबेरा का 2 वर्षीय बालक अपने घर से अचानक 18 दिसंबर 2021 को लापता हो गया था। परिजन द्वारा वैर थाने में बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई | लेकिन 9 जनवरी 2022 को मृत बच्चे का शव जंगल से बरामद किया गया जिसकी गर्दन शरीर से अलग मिली। पुलिस को इस मामले में पहले से ही तांत्रिक कर्म का शक था। लेकिन जब इसका सच सामने आया, उसने पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसका दी।
सामने आई हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक बच्चे के पिता बलवीर जाटव का एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक तांत्रिक विजय जाटव को लगी तो वह उस महिला के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए उस पर दबाव डालने लगा। महिला ने जब इस घटना के बारे में अपने प्रेमी को बताई तो आरोपी विजय जाटव से झगड़ा कर लिया। इसके बाद तांत्रिक ने बच्चे के पिता और उसकी प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी |
You may also like

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अचानक से किया अपने स्क्वाड में बदलाव, धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी, भारत के लिए खतरे की घंटी

कर्ज में डूबे हैं देश के 15% लोग, दिल्ली में कर्जदारों की संख्या सबसे कम, कौन है नंबर 1?

सऊदी-पाकिस्तान परमाणु रक्षा डील से भड़का भारत का मुस्लिम दोस्त, दौड़े-दौड़े मनाने पहुंचे पाकिस्तानी सेना प्रमुख, किया बड़ा ऐलान

Women's World Cup 2025: प्रतीका-स्मृति के शतकों से भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया (DLS), सेमीफाइनल में की धमाकेदार एंट्री

Kurnool Bus Fire Accident: घर में दीया जलाने वाला तक नहीं बचा, पूरी फैमिली जिंदा जली, कुरनूल बस अग्निकांड की भयावह दास्तां




