एक्टर इमरान खान ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू देकर अपने तलाक के बारे में बात की थी। अब उनकी एक्स वाइफ अवंतिका मलिक ने भी अपना पक्ष दुनिया के सामने रखा है। उन्होंने जेनिस सेक्विएरा के साथ इंटरव्यू में बताया कि तलाक 'दुनिया की सबसे बुरी चीज नहीं है', लेकिन उन्होंने इस बात को भी माना कि उन्हें 'यकीन' था कि वह इमरान के बिना एक दिन भी नहीं रह पाएंगी। उन्हें लगा कि अगर उनकी शादी कभी टूट गई तो वह मर जाएंगी।अवंतिका ने कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि अपने लिए फ्लाइट टिकट कैसे बुक करें और जब उनका तलाक हुआ, तब वह आर्थिक रूप से भी सक्षम नहीं थीं। इमरान खान की एक्स वाइफ ने इंटरव्यू में कहा, 'यह सिर्फ दो लोगों का अलग होना है, यह दुनिया की सबसे बुरी बात नहीं है। मुझे लगता था कि अगर मेरी शादी टूट गई, तो मैं मर जाऊंगी। मुझे लगता था कि मैं इस आदमी के बिना एक दिन भी जिदा नहीं रह पाऊंगी। मुझे यकीन था कि मैं मर जाऊंगी। जिस दिन हमने तय किया कि अब यही होगा, मैं ऐसे रोई जैसे मेरे परिवार में किसी की मौत हो गई हो। मैं बहुत डरी हुई थी, क्योंकि उस समय मैं कमाई भी नहीं कर रही थी। मुझे पता है कि मैं बहुत प्रिवलेज्ड फैमिली से आती हूं और मैं सड़क पर नहीं रहूँगी।' अवंतिका मलिक के माता-पिता का भी हुआ था तलाकअवंतिका ने इमरान से अलग होने के बारे में बताया, 'हमने तलाक लेने का फैसला करने से पहले कुछ समय के लिए अलग रहने का फैसला किया। काफी समय लगा... यह सब कोविड के दौरान ही हुआ। तलाक में भी समय लगा। मेरे माता-पिता तलाकशुदा हैं, इसलिए इसके बारे में बात करना बहुत मुश्किल नहीं था, या ऐसा कुछ नहीं था जिससे मैं बहुत असहज महसूस करती। मैंने अपनी मां को पूरी जिंदगी गर्व के साथ है। यह मेरे लिए शर्मनाक नहीं है।' अवंतिका और इमरान खान 19 की उम्र में मिले थेअवंतिका ने कहा कि वह और इमरान लंबे समय से रिलेशनशिप में थे, 'हम 19 साल की उम्र में मिले थे, और जब आप लंबे समय तक किसी के साथ होते हैं, तो एक-दूसरे पर निर्भर हो जाते हो। मैं अपने दम पर एयरलाइन टिकट बुक नहीं कर सकती थी! मेरी शादी एक ऐसे व्यक्ति से हुई थी जिसकी लाइफ कुछ ज्यादा ही बड़ी थी। वह पब्लिक फिगर था।' अवंतिका ने ये भी कहा कि तलाक आदमियों के लिए ज्यादा मुश्किल होता है। अवंतिका-इमरान की बेटी का तलाक के बाद सवालअवंतिका ने कहा कि उनको लगता है कि उन्होंने लाइफ में सभी को निराश किया है। 20 साल से साथ रहने के बाद अलग हुए कपल की बेटी का नामं इमारा है। जब उसके बारे में सवाल किया गया कि उसे इस परिस्थिति में कैसे सम्भाला तो अवंतिका ने बताया, 'शुरू में, उसके मन में बहुत सारे सवाल थे। वह कहती थी, क्या इसका मतलब है कि मुझे नई मां मिलने वाली है? मैंने कहा, नहीं, डार्लिंग, तुम मेरे साथ हो।' अवंतिका ने बताया कि बेटी आधा हफ्ता उनके साथ और आधा एक्टर के साथ बिताती है।
You may also like
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
Trace Cyrus ने Katy Perry पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर किया मजाक
ईरा खान ने साझा किया यौन शोषण का दर्दनाक अनुभव
बॉलीवुड की एक्ट्रेस मीना कुमारी का हलाला: एक अनसुनी कहानी
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⑅