वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने शनिवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों हरी झंडी दिखाई। इनमें सबसे प्रमुख ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो काशीवासियों और पूर्वांचल के लिए एक बड़ा उपहार मानी जा रही है।
'वंदे भारत ट्रेनों पर हर भारतीय को गर्व'
वाराणसी से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नई वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में करीब 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी। इससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा। साथ ही यह ट्रेन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुगम पहुंच प्रदान करेगी, जिससे पर्यटन उद्योग को नया आयाम और आर्थिक गति मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि आज वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें, भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं। ये भारतीय रेलवे को ट्रांसफॉर्म करने का एक पूरा अभियान है। वंदे भारत भारतीयों की, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है। जिस पर हर भारतीय को गर्व है।
Delighted to flag off four Vande Bharat trains. These will enhance connectivity and provide greater comfort for citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2025
https://t.co/kHl2ufYLoF
'वंदे भारत ट्रेनों पर हर भारतीय को गर्व'
वाराणसी से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नई वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में करीब 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी। इससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा। साथ ही यह ट्रेन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुगम पहुंच प्रदान करेगी, जिससे पर्यटन उद्योग को नया आयाम और आर्थिक गति मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि आज वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें, भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं। ये भारतीय रेलवे को ट्रांसफॉर्म करने का एक पूरा अभियान है। वंदे भारत भारतीयों की, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है। जिस पर हर भारतीय को गर्व है।
You may also like

वोटिंग के दौरान EVM का वीडियो बना फंसे 4 लोग, आप न करें ये गलती: पोलिंग सेंटर पर क्या करें क्या नहीं? यहां जानिए

भोपाल एम्स में 2026 तक तैयार होगा प्रदेश का पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक, आधुनिक सुविधाएं एक छत के नीचे

SA20 2025-26: डरबन सुपर जायंट्स में तैजुल इस्लाम को रिप्लेस करेंगे केन विलियमसन, पढ़ें बड़ी खबर

PAK vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप स्टार्स अमनजोत कौर और हरलीन देओल का मोहाली में हुआ भव्य स्वागत




