हापुड़: कृषि विभाग की टीम ने नकली पोटाश के भंडारण की सूचना पर मोदीनगर रोड स्थित 3 गोदामों पर छापेमारी की। जहां से उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपे कट्टों से भारी मात्रा में नकली पोटाश बरामद किया। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों गोदामों से 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
शुक्रवार को कृषि विभाग को सूचना मिली कि मोदीनगर रोड पर स्थित एक स्कूल के पीछे आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से तीन गोदाम में बड़े पैमाने पर नकली पोटाश का भंडारण करने के साथ सब्सिडी वाले कट्टे में भरकर सप्लाई किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि सूचना पर गोदामों में छापेमारी की गई, जहां पर इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी के कट्टों में नकली पोटाश भरी गई थी।
कट्टों पर लगी है पीएम की तस्वीरजिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गोदामों से पीएम मोदी की तस्वीर लगे कट्टों सहित 270 कट्टे पोटाश, 180 खाली कट्टे, 60 डीएपी के खाली कट्टे और अवैध रूप से पोटाश बनाने वाली सामग्री, मशीन, तीन ड्रम पेंट, बरामद किया गया है।
कहां हो रही थी सप्लाई जांच की जा रहीसूत्रों के अनुसार, एक गोदाम से 2 बिल मिले हैं, एक बिल पर एटा की एक दुकान और दूसरे बिल पर हापुड़ की दुकान श्याम ट्रेडर्स का पता है। नकली खाद तैयार कर कहां-कहां सप्लाई हो रही थी। इसकी जानकारी निकाली जा रही है। जांच करने के बाद इस पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।
शुक्रवार को कृषि विभाग को सूचना मिली कि मोदीनगर रोड पर स्थित एक स्कूल के पीछे आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से तीन गोदाम में बड़े पैमाने पर नकली पोटाश का भंडारण करने के साथ सब्सिडी वाले कट्टे में भरकर सप्लाई किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि सूचना पर गोदामों में छापेमारी की गई, जहां पर इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी के कट्टों में नकली पोटाश भरी गई थी।
कट्टों पर लगी है पीएम की तस्वीरजिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गोदामों से पीएम मोदी की तस्वीर लगे कट्टों सहित 270 कट्टे पोटाश, 180 खाली कट्टे, 60 डीएपी के खाली कट्टे और अवैध रूप से पोटाश बनाने वाली सामग्री, मशीन, तीन ड्रम पेंट, बरामद किया गया है।
कहां हो रही थी सप्लाई जांच की जा रहीसूत्रों के अनुसार, एक गोदाम से 2 बिल मिले हैं, एक बिल पर एटा की एक दुकान और दूसरे बिल पर हापुड़ की दुकान श्याम ट्रेडर्स का पता है। नकली खाद तैयार कर कहां-कहां सप्लाई हो रही थी। इसकी जानकारी निकाली जा रही है। जांच करने के बाद इस पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।
You may also like

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Russian Oil Cuts: भारत के हाथ से ये 'खजाना' छिन जाने का डर... अमेरिका और चीन कहीं मिलकर सेट न कर दें फील्डिंग?

SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका! 10 नई कॉम्पैक्ट SUV होंगी लॉन्च, पेट्रोल, EV और हाइब्रिड सब कुछ

जब औरंगज़ेब ने की मुग़ल साम्राज्य के पतन की भविष्यवाणी - विवेचना

Shoe Throwing Incident In Supreme Court: वकील राकेश किशोर के खिलाफ अवमानना मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, सीजेआई गवई की तरफ जूता उछालने का है आरोप




