Next Story
Newszop

Bihar Crime News: बक्सर के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, डाउन में परिचालन बाधित, औरंगाबाद में डूबने से दो की मौत

Send Push
पटना: दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत बक्सर रेलवे स्टेशन पूर्वी गुमटी के समीप शनिवार की देर रात उस समय अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक मालगाड़ी का इंजन शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गया। इंजन के दो चक्के ट्रैक से नीचे उतरने के कारण डाउन लाइन पर करीब कई घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। लूप लाइन से गाड़ियों का परिचालन किया गया। सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए इंजन को पुनः पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर चढ़ाया गया और उसके बाद रेल आवागमन सामान्य हो सका।





दो बच्चों की मौत

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास उत्तर कोयल मुख्य नहर में डूबने से दो भाई लापता हो गए। स्थानीय लोग और पुलिस द्वारा उन्हें ढूंढकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, दोनों भाइयों का अब तक कोई पता नहीं चल सकता है। लोगों के बीच चर्चा है कि नहर में डूबने से दोनों की मौत हो गई है। डूबने वाले युवकों में सिमरी गांव निवासी प्रिंस कुमार (22 वर्ष) और पीयूष कुमार (16 वर्ष) शामिल है।





दोस्त की हत्या

बेगूसराय में बाइक नहीं देने से नाराज दोस्त ने एक दोस्त को बुलाकर उसकी हत्या कर दी फिर शव को आम के पेड़ से लटका दिया। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक जहर का बोतल भी बरामद किया है। मृतक की पहचान तेतरी गांव के वार्ड नंबर-7 निवासी दिलीप सहनी के 21 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गई है। मृतक बिट्टू अविवाहित था तथा बेंगलुरु में रहकर मार्बल टाइल्स लगाने का काम करता था।





बच्ची का शव बरामद

औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा लख स्थित नहर में शुक्रवार की शाम डूबी 13 वर्षीय बच्ची का शव 14 घंटे बाद दाउदनगर के मौलाबाग स्थित नहर से शनिवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया है। शव की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। मृतक बच्ची की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी सत्येंद्र कुमार की पुत्री सोनाली कुमारी के रूप में की गई है। सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने बताया कि सोनाली अपनी सहेली के साथ शुक्रवार की शाम 4 बजे घूमने के लिए निकली थी।





लापता छात्र का शव मिला

दरभंगा के रैयाम थाना क्षेत्र नयागांव से चार दिनों से लापता एक छात्र का शव पोखर से बरामद किया गया है। बरामद शव का पहचान रामबली पासवान के बेटे राजन कुमार 12 वर्ष के रूप में हुई है। राजन 13 अगस्त की शाम को साइकिल से अपने दादा की दवा लेने बाजार गया उसके बाद वह वापस घर नहीं लौट सका। देर रात उसके नहीं मिलने के बाद परिजनों ने रैयाम थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाई नहीं कर रही थी। शनिवार की दोपहर घास काटने गई महिलाओं ने नयागांव के बगड़ा चौर में शव देखते ही ग्रामीणों को जानकारी दी इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।





पुलिस और बदमाश में मुठभेड़

पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत रानी तालाब थाने के निसरपुर लख के पास अपराधी और पुलिस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। उसका इलाज पटना एम्स के चल रहा है। पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात थाना क्षेत्र के धाना निवासी रमाकांत यादव के हत्यारों की टोह में पुलिस निकली थी। इस दौरान इस मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी दिव्यांशु उर्फ अंशु और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। पुलिस और अपराधी के बीच हुए इस भिड़ंत में अंशु के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी पिस्टल ,चार जिंदा कारतूस के अलावा एक मोबाइल फोन और एक जियो कंपनी का डोंगल बरामद किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले महीने 10 जुलाई की शाम रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव निवासी बालू कारोबारी रामाकांत यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया गया था।

Loving Newspoint? Download the app now