रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वीकेंड का वार में डबल एविक्शन होने के बाद अब शो में मिड वीक एविक्शन हुआ है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी एविक्ट हो गए हैं। इस शो से उनका सफर फिनाले से चार हफ्ते पहले ही खत्म हो गया है। उनके बेघर होने का फैसला लाइव ऑडियंस ने किया, जो घर के अंदर आए थे।
दरअसल, बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क के लिए तीन टीम बनाई- टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज। अमल मलिक संचालक बने। दो राउंड में कुनिका और गौरव की टीम जीती। अगले राउंड में बिग बॉस ट्विस्ट लेकर आए। उन्होंने बताया कि लाइव ऑडियंस आएगी और हर एक कंटेस्टेंट की एक्टिविटी के हिसाब से वोटिंग करेगी। जो टीम जीतेगी, वो कैप्टेंसी की दावेदार होगी। और जिसे सबसे कम वोट मिलेंगे, वो सदस्य सीधे घर से बेघर हो जाएगा।
लाइव ऑडियंस के कम वोट मिलने से मृदुल हुए बेघर
अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट मिले और वो बाहर हो गए हैं। उनके एविक्ट होने पर उनके दोस्त गौरव खन्ना गुस्सा हो गए। वो खूब रोए।
अभिषेक और नीलम हुए एविक्ट
इससे पहले वीकेंड का वार में दो कंटेंस्टेंट्स का इस शो से सफर खत्म हो गया। अभिषेक बजाज और नीलम गिरी एलिमिनेट हो गए।
प्रणित मोरे ने लिया था फैसला
दरअसल, प्रणित पिछले हफ्ते कैप्टन थे। पर मेडिकल रीजन के कारण वो कुछ दिनों के लिए घर से चले गए। इसलिए वो कैप्टन होने के नाते अपने विशेष अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाए। होस्ट सलमान खान ने बताया कि नॉमिनेटेड सदस्यों में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट सेफ हैं। पर अभिषेक, अशनूर और नीलम बॉटम 3 में हैं। फिर प्रणित को किसी एक सदस्य को बचाने की जिम्मेदारी दे दी गई। उन्होंने अशनूर का नाम लिया।
दरअसल, बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क के लिए तीन टीम बनाई- टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज। अमल मलिक संचालक बने। दो राउंड में कुनिका और गौरव की टीम जीती। अगले राउंड में बिग बॉस ट्विस्ट लेकर आए। उन्होंने बताया कि लाइव ऑडियंस आएगी और हर एक कंटेस्टेंट की एक्टिविटी के हिसाब से वोटिंग करेगी। जो टीम जीतेगी, वो कैप्टेंसी की दावेदार होगी। और जिसे सबसे कम वोट मिलेंगे, वो सदस्य सीधे घर से बेघर हो जाएगा।
लाइव ऑडियंस के कम वोट मिलने से मृदुल हुए बेघर
🚨BREAKING NEWS :
— BB_Tak 👁️ (@BBTak2468) November 10, 2025
After #MridulTiwari Eviction #GauravKhanna Angry And Emotional....😤😤😤
He Throw the bottle on the wall and crying alot🥲🥲#BiggBoss19 #BB19 #BiggBoss #BiggBoss19OnJioHotstar
अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट मिले और वो बाहर हो गए हैं। उनके एविक्ट होने पर उनके दोस्त गौरव खन्ना गुस्सा हो गए। वो खूब रोए।
अभिषेक और नीलम हुए एविक्ट
इससे पहले वीकेंड का वार में दो कंटेंस्टेंट्स का इस शो से सफर खत्म हो गया। अभिषेक बजाज और नीलम गिरी एलिमिनेट हो गए।
प्रणित मोरे ने लिया था फैसला
दरअसल, प्रणित पिछले हफ्ते कैप्टन थे। पर मेडिकल रीजन के कारण वो कुछ दिनों के लिए घर से चले गए। इसलिए वो कैप्टन होने के नाते अपने विशेष अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाए। होस्ट सलमान खान ने बताया कि नॉमिनेटेड सदस्यों में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट सेफ हैं। पर अभिषेक, अशनूर और नीलम बॉटम 3 में हैं। फिर प्रणित को किसी एक सदस्य को बचाने की जिम्मेदारी दे दी गई। उन्होंने अशनूर का नाम लिया।
You may also like

बाढ़ में बहा आईफोन 3 दिन बाद कीचड़ से निकाला, चार्ज पर लगाया तो करने लगा काम

Utpanna Ekadashi 2025: उत्पन्ना एकादशी कब है, 15 या 16 नवंबर? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

लाल किला ब्लास्ट पर बोले एनडीए के नेता, जांच में पाए गए दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

कौन था UP एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया आसिफ टिड्डा? खौफ इतना कि पुलिस को रखना पड़ा 1 लाख का इनाम

सुबह केˈ समय हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11 बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय﹒




