अर्चना पूरन सिंह इन दिनों कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के अलावा अपने बेटे के व्लॉग को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। पिछले कुछ समय में अर्चना की फैमिली इसी व्लॉग को लेकर खूब सुर्खियां में रही हैं। दूसरे बेटे आयुष्मान सेठी ने जो नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वो जबरदस्त फनी है। इस वीडियो में अर्चना के साथ उनके बेटे ने जो प्रैंक किया है उसे देखकर वो खुद अवाक रह गईं।
आयुष्मान सेठी ने अर्चना पूरन सिंह का ये नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमेशा ही मां को भड़काने के नए-नए तरीके ढूंढता हूं। इस वीडियो में आयुष्मान ने मां की नाक के साथ कुछ ऐसा मजाक किया है जिसे देख-देखकर लोग खूब हंस रहे हैं।
ये देखकर अर्चना पूरन सिंह अवाक रह जाती हैं
आयुष्मान के इस वीडियो में पहले वो मां की नाक उंगली से ऊपर करते दिखते हैं जिसके बाद वो भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें ये नॉनसेंस नहीं करना। इसके बाद जब वो कमरे में आती हैं तो वहां बेटे के अलावा परमीत सेठी भी मौजूद रहते हैं। बेटे मां की तस्वीर स्विच बोर्ड पर चिपकाता है औऱ फिर वो उस प्लग को मां की नाकों में लगाते हैं। ये देखकर अर्चना अवाक रह जाती हैं। इसके बाद बेटे की पिटाई भी करने लगती हैं।
एक ने कहा- हे भगवान यही बाकी रह गया था
इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी छूट गई हैं। एक ने कहा- सो फनी, आपकी फैमिली रॉक्स है। एक और ने कहा- मैम, आपकी फैमिली बड़ी क्यूट है। एक और ने कहा- हे भगवान यही बाकी रह गया था , बहुत मस्त था। वहीं कई लोगों ने आयुष्मान की तारीफ की है और उन्हें क्रिअटिव बताया है।
स्टाफ के लिए एक शानदार दिवाली पार्टी
बता दें कि हाल ही में अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने अपने स्टाफ के लिए एक शानदार दिवाली पार्टी रखी थी। इस पार्टी में अपने स्टाफ के लिए उन्होंने गिफ्ट्स, गेम्स और 20 हजार रुपये इनाम भी शामिल थे। इस शानदार पलों की झलकियां 'सेठी परिवार' ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फैन्स से भी शेयर की इस जश्न की झलक दिखाई है।
आयुष्मान सेठी ने अर्चना पूरन सिंह का ये नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमेशा ही मां को भड़काने के नए-नए तरीके ढूंढता हूं। इस वीडियो में आयुष्मान ने मां की नाक के साथ कुछ ऐसा मजाक किया है जिसे देख-देखकर लोग खूब हंस रहे हैं।
ये देखकर अर्चना पूरन सिंह अवाक रह जाती हैं
आयुष्मान के इस वीडियो में पहले वो मां की नाक उंगली से ऊपर करते दिखते हैं जिसके बाद वो भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें ये नॉनसेंस नहीं करना। इसके बाद जब वो कमरे में आती हैं तो वहां बेटे के अलावा परमीत सेठी भी मौजूद रहते हैं। बेटे मां की तस्वीर स्विच बोर्ड पर चिपकाता है औऱ फिर वो उस प्लग को मां की नाकों में लगाते हैं। ये देखकर अर्चना अवाक रह जाती हैं। इसके बाद बेटे की पिटाई भी करने लगती हैं।
एक ने कहा- हे भगवान यही बाकी रह गया था
इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी छूट गई हैं। एक ने कहा- सो फनी, आपकी फैमिली रॉक्स है। एक और ने कहा- मैम, आपकी फैमिली बड़ी क्यूट है। एक और ने कहा- हे भगवान यही बाकी रह गया था , बहुत मस्त था। वहीं कई लोगों ने आयुष्मान की तारीफ की है और उन्हें क्रिअटिव बताया है।
स्टाफ के लिए एक शानदार दिवाली पार्टी
बता दें कि हाल ही में अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने अपने स्टाफ के लिए एक शानदार दिवाली पार्टी रखी थी। इस पार्टी में अपने स्टाफ के लिए उन्होंने गिफ्ट्स, गेम्स और 20 हजार रुपये इनाम भी शामिल थे। इस शानदार पलों की झलकियां 'सेठी परिवार' ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फैन्स से भी शेयर की इस जश्न की झलक दिखाई है।
You may also like

लिफ्ट का बहाना लेकर कार में बैठाया, लखनऊ में छात्रा से करते रहे दरिंदगी, चार दिन तक बनाया बंधक

'बंगाल में ऐसा होता तो पहाड़ टूट जाता...', TMC ने महाराष्ट्र में डॉक्टर के रेप के बाद आत्महत्या पर BJP पर बोला हमला

3 दिन में पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला` देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम

Bangladesh General Election: बांग्लादेश के संसदीय चुनाव की तारीख नवंबर-दिसंबर में आएगी, बड़ा सवाल- क्या शेख हसीना को हिस्सा लेने देगी मोहम्मद यूनुस की सरकार?

इस सस्ती 7 सीटर कार ने फिर निकाली Innova की हवा, 6 महीने में बिक गईं इतनी गाड़ियां




